---विज्ञापन---

Zomato ने मदर्स डे पर बनाया अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर, प्रति मिनट 150 केक डिलीवर किए

Zomato Mother’s Day Record: फूड डिलीवरी ऐप Zomato ने मदर्स डे पर अपने अब तक के सबसे अधिक ऑर्डर की जानकारी दी है। यह ऑर्डर ग्राहकों द्वारा अपनी माताओं के लिए प्यार से संबंधित हैं। कंपनी के अनुसार, हर मिनट लगभग 150 केक का ऑर्डर दिया गया। बता दें कि यह रिकॉर्ड मदर्स डे पर […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: May 16, 2023 11:52
Share :
Mothers Day Special Recipe, Mothers Day, Mothers Day 2023, Recipe, Cake Recipe, Recipes

Zomato Mother’s Day Record: फूड डिलीवरी ऐप Zomato ने मदर्स डे पर अपने अब तक के सबसे अधिक ऑर्डर की जानकारी दी है। यह ऑर्डर ग्राहकों द्वारा अपनी माताओं के लिए प्यार से संबंधित हैं। कंपनी के अनुसार, हर मिनट लगभग 150 केक का ऑर्डर दिया गया। बता दें कि यह रिकॉर्ड मदर्स डे पर बना है, जब लोगों ने अपनी मां के लिए केक समेत अन्य फूड आइटम्स ऑर्डर किए।

Zomato के संस्थापक दीपिंदर गोयल ने प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों के भरोसे और अपनी मां के प्रति उनके प्यार के लिए आभार व्यक्त करने के लिए ट्विटर पर पोस्ट किया। उन्होंने कहा, ‘हम आपके दिन का हिस्सा बनने के लिए आभारी हैं, फूड के माध्यम से मुस्कुराहट और प्यार प्रदान करते हैं।’

---विज्ञापन---

गोयल ने मदर्स डे पर कंपनी के संचालन के बारे में कुछ जानकारियां भी साझा कीं। उन्होंने बताया कि ऑर्डर वॉल्यूम के मामले में मदर्स डे नए साल जितना बड़ा होता जा रहा है। उन्होंने लिखा, ‘हमें आपके अधिक समारोहों का हिस्सा बनने पर बहुत गर्व है।’

बता दें कि मदर्स डे पर ऑर्डर में उछाल इस अवसर के भावनात्मक महत्व के साथ-साथ ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने की बढ़ती प्रवृत्ति पर भी प्रकाश डालता है। Zomato भारत में 200 से अधिक शहरों में संचालित होता है।

New Year Eve पर Zomato का रिकॉर्ड

खाद्य वितरण कंपनियों Zomato और Swiggy ने नए साल की पूर्व संध्या पर जबरदस्त बिक्री देखी थी जब भोजन के ऑर्डर 5 लाख से अधिक हो गए थे। दूसरी ओर, Zomato के सीईओ दीपिंदर गोयल ने बताया कि 2022 के आखिरी दिन 16,514 बिरयानी, लगभग 15 टन, वितरित की गई थी।

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: May 16, 2023 11:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें