---विज्ञापन---

तैयार हो जाएं! यीडा ला रहा 12 होटल की स्कीम, जेवर एयरपोर्ट के पास निवेश का खास मौका

YEIDA Hotel Scheme 2024: यमुना प्राधिकरण आज एक बड़ा प्रोजेक्ट लॉन्च करने वाला है। 12 होटल की ये स्कीम यीडा ने नोएडा इंटरनेशनल के पास निकालने का फैसला किया है।

Edited By : Shabnaz | Updated: Dec 11, 2024 08:59
Share :
YEIDA hotel scheme
Photo Credit- Meta AI

YEIDA Hotel Scheme 2024: नोएडा का इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आस पास विकास तेजी से किया जा रहा है। इसके लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसमें पहले से फ्लैट्स और प्लॉट्स की कई स्कीम चलाई जा रही हैं। अब यीडा होटल बनाने के लिए जमीन की नई स्कीम लेकर आया है। जिसको आज लॉन्च किया जाएगा। 12 होटल की ये स्कीम नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास लॉन्च की जाएगी। जो लोग इस स्कीम में निवेश करना चाहते हैं वह अप्लाई कर सकते हैं।

क्या है होटल स्कीम?

यमुना प्राधिकरण जो स्कीम लेकर आया है वह 12 होटल के लिए होगी। ये सभी होटल नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास बनाए जाएंगे। इसके लिए नोएडा सेक्टर-28 और सेक्टर-29 में जमीन दी जाएगी। एयरपोर्ट् शुरू होने के बाद यहां पर इन होटलों का महत्व बढ़ जाएगा। क्योंकि इससे होटलों में रुकने वाले यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Noida Airport के पास मिल रहे सस्ते फ्लैट! आखिरी तरीख से पहले कर लें बुकिंग

किस साइज के होंगे होटल?

यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) डॉक्टर अरुणवीर सिंह ने बताया कि इस स्कीम 12 होटलों को बनाने के लिए जमीन दी जाएगी। जिनमें 2 का साइज 4,000 वर्ग मीटर रहेगा और 5 होटल का साइज 3,400 वर्ग मीटर होगा। इसके अलावा एक होटल 6,200 वर्ग मीटर का रहेगा। आपको बता दें कि सबसे ज्यादा बड़े साइज के होटल के लिए प्लॉट सेक्टर-28 में दिए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक, ये सभी होटल 5 और 7 स्टार होंगे। अधिक जानकारी के लिए यीडा की ऑफिशियल साइट पर जा सकते हैं।

---विज्ञापन---

एयरपोर्ट के पास यीडा की पहले से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसमें 541 प्लॉट के लिए ड्रा का आयोजन होगा। इसके लिए 27 दिसंबर 2024 की तारीख तय की गई है। नोएडा एयरपोर्ट के पास एक आधुनिक सिटी बसाई जा रही है। इससे वहां पर बिजनेस के कई अवसर पैदा होंगे। एयरपोर्ट शुरू होने के बाद इससे आर्थिक तैर पर भी मजबूती आएगी। इसीलिए यूपी सरकार इस क्षेत्र को तेजी से बसा रही है।

ये भी पढ़ें: Noida Airport के पास आज ही खरीदें जमीन, 5 साल में दाम डबल, यीडा की स्कीमें देखें

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Dec 11, 2024 08:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें