---विज्ञापन---

बेरोजगारी दर में गिरावट, लेकिन आंकड़ों में सबसे अधिक डिप्लोमा होल्डर्स के पास कोई काम नहीं

कुमार गौरव, नई दिल्ली: बेरोजगारी दर पर मचे हंगामे के बीच सरकार ने बेरोजगारी दर का आंकड़ा पेश किया है। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले तीन साल से बेरोजगारी दर लगातार कम हो रही है। 2019-20 में 4.8 फीसदी बेरोजगारी दर के मुकाबले, 2020-21 में बेरोजगारी दर 4.2 प्रतिशत थी। वहीं 2021-22 में बेरोजगारी दर घटकर […]

Edited By : Kumar Gaurav | Updated: Apr 4, 2023 13:25
Share :
unemployment rate

कुमार गौरव, नई दिल्ली: बेरोजगारी दर पर मचे हंगामे के बीच सरकार ने बेरोजगारी दर का आंकड़ा पेश किया है। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले तीन साल से बेरोजगारी दर लगातार कम हो रही है। 2019-20 में 4.8 फीसदी बेरोजगारी दर के मुकाबले, 2020-21 में बेरोजगारी दर 4.2 प्रतिशत थी। वहीं 2021-22 में बेरोजगारी दर घटकर 4.1 फ़ीसदी हो गई है।

सरकार ने अलग-अलग एज ग्रुप के हिसाब से बेरोजगारी दर का आंकड़ा बताया है। 15-29 उम्र वर्ग में बेरोजगारी की दर सबसे अधिक रही है । 2019-20 में ये आंकड़ा 15 प्रतिशत थी, 20-21 में ये आंकड़ा रहा है 12.9 फीसदी, वहीं 2021-22 में इसमें मामूली गिरावट दर्ज की गई है। इस दौरान बेरोजगारी दर का आंकड़ा 12.4 फीसदी रहा है।

शैक्षणिक योग्यता के हिसाब से अगर देखें तो सबसे अधिक बेरोजगारों की संख्या डिप्लोमा होल्डर्स की है। 2021-22 में डिप्लोमा होल्डर्स बेरोजगारों की संख्या 13 फीसदी रही। वहीं इसी दौरान 14.9 फीसदी ग्रेजुएट बेरोजगार हैं। इसके अलावा इसी दौरान पोस्ट ग्रेजुएट एंड उसके ऊपर तक की डिग्री वाले 11.4 फीसदी लोग बेरोजगार हैं।

सरकार ने संसद में ये जवाब दिया है और दावा किया है कि केंद्र सरकार लगातार सरकारी नौकरी में खाली पड़े पदों को भर रही है। इसके लिए देश भर में कई रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रधानमत्री खुद शरीक हो रहे हैं।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Kumar Gaurav

First published on: Apr 04, 2023 01:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें