Jammu-kashmir Train Journey: नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस लॉन्च होने वाली दूसरी वंदे भारत ट्रेन थी और इसका उद्घाटन 3 अक्टूबर, 2019 को गृह मंत्री अमित शाह ने किया था। यह ट्रेन जम्मू-कश्मीर में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई थी।
शाह ने लॉन्च समारोह के दौरान कहा था, ‘जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए धार्मिक पर्यटन एक बड़ी भूमिका निभाएगा, भारत में ऐसा कोई गांव नहीं होगा जहां लोग माता वैष्णो देवी मंदिर नहीं जाना चाहते हों।’ इसे भारत की पहली शाकाहारी ट्रेन भी कहा जाता है, क्योंकि इसके मेनू में मांस और अंडे नहीं हैं। ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलती है।
ट्रेन में 16 कोच हैं, इनमें दो ड्राइवर कार, दो कार्यकारी कोच और 12 एसी चेयर कार कोच हैं। नई दिल्ली से कटरा के बीच की दूरी 655 किलोमीटर है, जिसे ट्रेन आठ घंटे में तय करेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली और कटरा के बीच 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है।
क्या है टाइमिंग
वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6:00 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से निकलती है और दोपहर 2:00 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन पहुंचती है। यात्रा के बीच में ट्रेन का ठहराव तीन स्टेशनों – अंबाला छावनी जंक्शन, लुधियाना जंक्शन और जम्मू तवी पर है।
दिल्ली से कटरा का किराया
AC चेयर कार का ट्रेन किराया 1,630 रुपये है जिसमें टैक्स और 364 रुपये कैटरिंग चार्ज शामिल है। वहीं, एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 3,015 रुपये है जिसमें टैक्स और 419 रुपये कैटरिंग चार्ज शामिल है।
कटरा से दिल्ली का किराया
कटरा-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया कटरा और नई दिल्ली के बीच 1,570 रुपये है। एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2,965 रुपये है।