---विज्ञापन---

बिजनेस

Most expensive train: ये हैं दुन‍िया की सबसे महंगी ट्रेन, इसकी ट‍िकट खरीदने के लिए तुड़वाना पड़ेगा FD

राजधानी से लेकर वंदे भारत तक आपने ट्रेन सफर का आनंद ल‍िया होगा, ज‍िसके ल‍िए आपने 5000 रुपये तक का अध‍िकतम खर्च क‍िया होगा. लेक‍िन क्‍या आप जानते हैं क‍ि दुन‍िया की सबसे महंगी ट्रेन कौन सी है? इसकी ट‍िकट हजारों में नहीं बल्‍क‍ि लाखों में है. आइये आपको दुन‍िया की सबसे महंगी ट्रेनों के बारे में बताते हैं.

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Oct 6, 2025 09:05

Most expensive train in world 2025: ज्‍यादातर यात्रियों के लिए, ट्रेन बस एक शहर से दूसरे शहर जाने का एक जरिया है. लेकिन दुनिया के कुछ हिस्सों में, ट्रेनें सिर्फ परिवहन का जरिया नहीं हैं, बल्कि विलासिता, इतिहास और आराम का अनुभव भी हैं. ये ट्रेनें चलती-फिरती महलों की तरह डिजाइन की गई हैं, जिनमें बेहतरीन भोजन, स्पा सेवाएं और मनमोहक दृश्य उपलब्ध हैं.

Siasat.com की एक र‍िपोर्ट के अनुसार दुनिया की कुछ सबसे महंगी ट्रेनों में भारत की महाराजा एक्‍सप्रेस पहले पायदान पर है. महाराजा एक्‍सप्रेस ट्रेन दुन‍िया में अब तक की सबसे महंगी ट्रेन है. आइये उन 7 ट्रेनों के बारे में जानते हैं, जिनकी ट‍िकट इतनी महंगी है क‍ि आपको अपनी FD तुड़वाने की जरूरत पड़ सकती है.

---विज्ञापन---

महाराजा एक्‍सप्रेस (भारत)
भारत में लग्जरी यात्रा का गौरव, यह ट्रेन अक्टूबर से अप्रैल तक जयपुर, उदयपुर, आगरा और वाराणसी में 3 रात/4 दिन और 6 रात/7 दिन के पैकेज के साथ चलती है. किराया 6.9 लाख रुपये से लेकर 22.2 लाख रुपये प्रति व्यक्ति तक है. मेहमान शाही अंदाज में बेहतरीन भोजन और किलों व महलों को देखने और घूमने का मजा ले सकते हैं.

ट्रेन सुइट शिकी-शिमा (जापान)
दुनिया की सबसे खास ट्रेनों में से एक जापान की शिकी-शिमा ट्रेन है. यह टोक्यो से शुरू होती है और तोहोकू और होक्काइडो होते हुए 2 रात/3 दिन या 3 रात/4 दिन की यात्राएं कराती है. सुइट्स की कीमत प्रति व्यक्ति 16.8 से 19.5 लाख रुपये है. इसकी खासियतों में आकर्षक जापानी डिजाइन, कांच के लाउंज और मौसमी लजीज मेन्यू शामिल हैं.

---विज्ञापन---

वेनिस सिम्पलॉन-ओरिएंट-एक्सप्रेस (यूरोप)
सबसे रोमांटिक ट्रेन के रूप में प्रसिद्ध, इस बेलमंड सेवा में 1920 के दशक के पुनर्निर्मित डिब्बे हैं. यह आमतौर पर पेरिस से वेनिस तक रात भर चलती है और अन्य मौसमी रूटों पर भी चलती है. ट्विन केबिन का किराया 3.9 लाख रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू होता है, जबकि ग्रैंड सुइट्स की कीमत इससे भी ज्‍यादा है. इसका आकर्षण पुराने जमाने के माहौल, लाइव संगीत और शानदार भोजन में निहित है.

रोवोस रेल (दक्षिणी अफ्रीका)
अफ्रीका का गौरव के रूप में प्रसिद्ध, रोवोस रेल दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे, नामीबिया और तंजानिया के माध्यम से 3 रातों से लेकर 14 दिनों तक की यात्राएं कराती है. किराया 3 लाख रुपये से लेकर 15 लाख रुपये से अधिक तक है. विंटेज लकड़ी के कोच, सफारी-शैली के भ्रमण और आरामदायक प्राकृतिक दृश्य इसे अद्वितीय बनाते हैं.

बेलमंड रॉयल स्कॉट्समैन (स्कॉटलैंड)
यह लक्ज़री स्लीपर ट्रेन यात्रियों को 2-7 रातों की यात्रा पर स्कॉटिश हाइलैंड्स ले जाती है. इसकी कीमत 4.7 लाख रुपये से शुरू होकर 12 लाख रुपये से ज्‍यादा तक जाती है. आरामदायक इन-सुइट केबिन, ऑन-बोर्ड स्पा, ओपन-एयर डेक और किलों व डिस्टिलरी की सैर इसकी खासियत हैं.

डेक्कन ओडिसी (भारत)
इसे “लक्जरी क्रूज ऑन व्हील्स” कहा जाता है और यह महाराष्ट्र, कोंकण और राजस्थान में 7 रातों की ऑल-इन्क्लूसिव यात्राएं कराती है. टिकटों की कीमत प्रति व्यक्ति 7.4-17.8 लाख रुपये है. मेहमान स्पा सेवाओं, थीम वाले इंटीरियर, बढ़िया भोजन और यूनेस्को स्थलों व वन्यजीव अभ्यारण्यों की सैर का आनंद ले सकते हैं.

पैलेस ऑन व्हील्स (भारत)
भारत की सबसे पुरानी लक्जरी ट्रेनों में से एक, यह राजस्थान और आगरा से होकर 7 रात/8 दिन की यात्राएं करती है. इसकी कीमत प्रति व्यक्ति 3.5 लाख रुपये से शुरू होती है. शाही सजावट, राजस्थानी आतिथ्य और किलों, महलों और बाजारों की गाइडेड यात्राएं इसे एक शाही यात्रा बनाती हैं.

First published on: Oct 06, 2025 08:59 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.