---विज्ञापन---

बिजनेस

Top 10 Richest Gen Z Billionaires: म‍िलें दुन‍िया के सबसे अमीर Gen Z अरबप‍त‍ियों से, क्‍या है इनकी नेटवर्थ

Richest Gen Z billionaires: जेन जी, के बारे अगर आप ये सोचते हैं क‍ि यह जनरेशन नॉन-सीरीयस जनरेशन है तो आप गलत साब‍ित हो सकते हैं. क्‍योंक‍ि इनकी दौलत देखकर आपको हैरानी हो सकती है, ज‍िसे इन्‍होंने खुद बनाई है. आइये आपको दुन‍िया के 10 सबसे अमीर जेन जी (Top 10 richest Gen Z billionaires) के बारे में बताते हैं.

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Oct 6, 2025 14:31

Top 10 Richest Gen Z: दुनिया के सबसे अमीर अरबपति न सिर्फ बिजनेस टाइकून हैं, बल्कि अब उनमें से कुछ जेनरेशन Z से भी ताल्लुक रखते हैं. 30 साल की उम्र से पहले ही उनकी संपत्ति में जबरदस्त इजाफा हो गया है. इनमें सबसे कम उम्र का अरबपति सिर्फ़ 19 साल का है और उसके नाम अरबों की संपत्ति है.

जेनरेशन Z के टॉप 10 सबसे अमीर अरबपति और उनकी कुल संपत्ति:
जोहान्स वॉन बॉम्बाच (19): जर्मन दवा कंपनी बोह्रिंजर इंगेलहेम के उत्तराधिकारी, जोहान्स 5.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे कम उम्र के अरबपति हैं.

---विज्ञापन---

एल वाया वोइग्ट डी असिस (20) ब्राजीलियाई उत्तराधिकारी के पास अपने दादा वर्नर रिकार्डो वोइग द्वारा स्थापित WEG में 3.1% हिस्सेदारी है. उनकी कुल संपत्ति लगभग 1.2 अरब डॉलर है.

क्लेमेंटे डेल वेक्चियो (20) 6.6 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ, इतालवी अरबपति डेल्फ़िन में 12.5% ​​हिस्सेदारी के मालिक हैं, जो आईवियर दिग्गज एस्सिलोरलक्सोटिका की होल्डिंग कंपनी है, जो रे-बैन और पर्सोल जैसे ब्रांड बनाती है.

---विज्ञापन---

किम जंग-यूं (21) दिवंगत नेक्सॉन संस्थापक किम जंग-जू की बेटी, को दक्षिण कोरियाई गेमिंग कंपनी में 9% हिस्सेदारी विरासत में मिली है. उनकी अनुमानित संपत्ति 1.3 अरब डॉलर है.

केविन डेविड लेहमैन (22) को जर्मनी की शीर्ष दवा की दुकान श्रृंखला, डीएम-ड्रोगेरी मार्केट में 50% हिस्सेदारी विरासत में मिली, जिससे उनकी कुल संपत्ति 3.6 बिलियन डॉलर हो गई.

फ्रांज वॉन बॉम्बाच (23) अपने छोटे भाई जोहान्स की तरह, फ्रांज भी बोह्रिंजर इंगेलहाइम के उत्तराधिकारी हैं, जिनकी कुल संपत्ति 5.4 बिलियन डॉलर है.

किम जंग-मिन (23) किम जंग-यूं की बहन, उन्हें भी अपने पिता के निधन के बाद नेक्सॉन का लगभग 9% हिस्सा विरासत में मिला. उनकी कुल संपत्ति 1.3 बिलियन डॉलर है.

लुका डेल वेक्चियो (23) डेल वेक्चियो परिवार के एक अन्य उत्तराधिकारी, उनके पास परिवार की होल्डिंग इकाई डेल्फ‍िन के जर‍िए एस्सिलोरलक्सोटिका में हिस्सेदारी है. उनकी संपत्ति का मूल्य 6.6 बिलियन डॉलर है.

आर मी डसॉल्ट (23) डसॉल्ट एविएशन के संस्थापक के परपोते हैं. उनके पास इस एयरोस्पेस दिग्गज कंपनी में 4.1% और डसॉल्ट सिस्टम्स में 2.5% हिस्सेदारी है. उनकी कुल संपत्ति 2.8 बिलियन डॉलर है.

मैक्सिम टेबर (24) इस जर्मन अरबपति की 1.1 बिलियन डॉलर की संपत्ति चेनसॉ और हैंडहेल्ड पावर उपकरणों में वैश्विक अग्रणी कंपनी स्टिहल में हिस्सेदारी से आती है.

First published on: Oct 06, 2025 01:04 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.