---विज्ञापन---

बिजनेस

Stock Market में आज कहां नजर आएगा एक्शन? नोट कर लें इन 5 शेयरों के नाम

कल अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट आई है। इस गिरावट की वजह अमेरिका में मंदी से जुड़ी आशंकाएं हैं। यूएस मार्केट के इस हाल से आज भारतीय स्टॉक मार्केट प्रभावित होता है या नहीं, यह देखने वाली बात होगी।

Author Edited By : Neeraj Updated: Mar 19, 2025 07:55
Stock Market Live Updates, share market today, Stock Market today, Sensex Today,Share Market News, Market Live,
Photo Credit: Google

शेयर बाजार रिकवरी मोड में आ चुका है। बीते दो सत्र बता रहे हैं कि मार्केट पिछले कुछ महीनों में निर्मित दबाव से बाहर आ रहा है। सोमवार के बाद मंगलवार को भी बाजार उछाल के साथ बंद हुआ। कल अमेरिकी बाजार में गिरावट देखने को मिली है। ऐसे में आज हमारे बाजार की चाल क्या रहती है, देखने वाली बात होगी। हालांकि, आज ऐसी कंपनियों के शेयर फोकस में बने रह सकते हैं, जिनकी कारोबारी गतिविधियों को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।

LIC

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अब हेल्थ इंश्योरेंस बिजनेस में एंट्री लेने की कोशिश में है। एलआईसी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि वह एक स्वतंत्र हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के साथ एडवांस स्टेज की बातचीत में है। हालांकि, उसने यह भी स्पष्ट किया है कि इस संबंध में अब तक कोई बाध्यकारी समझौता नहीं हुआ है। LIC का शेयर कल डेढ़ प्रतिशत से अधिक की उछाल के साथ 757.20 रुपये पर बंद हुआ था। इस साल अब तक यह 15.53% नीचे आया है।

---विज्ञापन---

Larsen and Toubro

एलएंडटी फंड जुटाने की तैयारी कर रही है। इसी हफ्ते कंपनी के बोर्ड की बैठक होने वाली है, जिसमें फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। कल यानी मंगलवार को कंपनी का शेयर करीब 3% की बढ़त के साथ 3,271 पर बंद हुआ और इस साल अब तक यह 10.81% नीचे आया है।

GR Infraprojects Ltd

इस कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बड़े ऑर्डर की जानकारी दी है। कंपनी ने बताया है कि उसे NHAI से 4263 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस प्राप्त हुआ है। इस प्रोजेक्ट को 910 दिन में पूरा किया जाना है। कल कंपनी का शेयर तीन प्रतिशत से अधिक की उछाल के साथ 942.40 रुपये पर पहुंच गया था। इस साल अब तक इसके दाम 36.26% नीचे आए हैं।

---विज्ञापन---

Bombay Burmah Trading

पैकेज्ड फूड सेक्टर की यह कंपनी डिविडेंड का ऐलान कर सकती है। कंपनी ने कल बाजार बंद होने के बाद बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक 21 मार्च को होनी है। इस बैठक में बोर्ड वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया जा सकता है। मंगलवार को कंपनी का शेयर 3.31% की बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा। 1,694.85 रुपये के भाव पर मिल रहा ये शेयर इस साल अब तक 24.70% नीचे आया है।

Captain Technocast

इस कंपनी का शेयर कल 5 फीसदी से अधिक की बढ़त हासिल करके 590 रुपये पर बंद हुआ। आज भी कंपनी का शेयर फोकस में रह सकता है। दरअसल, कंपनी ने बताया है कि 18 मार्च को हुई बोर्ड बैठक में बोनस शेयर के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। इसकी रिकॉर्ड डेट का जल्द ही ऐलान किया जाएगा।

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Mar 19, 2025 07:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें