शेयर बाजार (Stock Market) में आज भी उतार-चढ़ाव दिखाई दे रहा है। मार्केट की शुरुआत ग्रीन लाइन पर हुई, लेकिन जल्द ही वह ट्रैक से उतर गया। शुरुआती कारोबार की बढ़त गंवाते हुए सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 200 और निफ्टी 100 अंकों से अधिक नीचे उतर आए थे।
दूसरे बाजारों में रौनक
एशिया के दूसरे बाजारों की बात करें, तो जापान का Nikkei 225 इंडेक्स करीब दो प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। इसी तरह दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स भी 1% से अधिक की उछाल हासिल कर चुका है। हांगकांग का हैंग सेंग (1.36%), ताइवान का TAIEX (2.44%) और चीन का SSE Composite इंडेक्स (0.15%) भी ग्रीन लाइन पर कारोबार कर रहे हैं। भारत को छोड़कर एशिया के दूसरे प्रमुख बाजारों में तेजी है। इससे पता चलता है कि भारतीय मार्केट में दबाव भारत और पाकिस्तान तनाव से है।
अभी बना रहेगा दबाव
पहलगाम हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान में तनाव बढ़ गया है। भारत के पाकिस्तान के खिलाफ कुछ कड़े कदम उठाए हैं। इससे टेंशन और बढ़ने की आशंका है। इसी आशंका में बाजार की चाल प्रभावित हुई है। एक्सपर्ट्स पहले से ही कह रहे हैं कि एक-दो सत्रों तक मार्केट में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। हालांकि, इसके बावजूद किसी बड़ी गिरावट की आशंका नहीं है।