---विज्ञापन---

Stock Market से गायब हुई हरियाली, लाल निशान पर कारोबार कर रहे Sensex और Nifty

Stock Market Crash: शेयर बाजार कल बढ़त के साथ बंद हुआ था, लेकिन आज के शुरुआती कारोबार में उसमें गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों पूरी तरह लाल हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 17, 2025 11:52
Share :
Stock Market BSE Sensex NSE Nifty Updates 25 October 2024

Stock Market Update: शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिली है। शुक्रवार को शुरुआती कारोबारी में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी दोनों लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स में 400 अंक और निफ्टी में 90 अंकों से अधिक की गिरावट आ चुकी थी।

वैश्विक स्तर पर कमजोर संकेत

मार्केट में आज शुरुआती कारोबार में आई गिरावट की एक प्रमुख वजह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिले कमजोर संकेत हैं। कल अमेरिका का प्रमुख इंडेक्स Nasdaq Composite गिरावट के साथ बंद हुआ था। इसी तरह, S&P 500 और Dow Jones में भी कल नरमी थी। एक्सपर्ट्स का मानना है कि यूएस मार्केट में 20 जनवरी तक उतार-चढ़ाव बना रहेगा। इस दिन डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति पद की शपथ लेनी है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – Zerodha के सीईओ Nithin Kamath की इस बात पर नहीं दिया ध्यान, तो बहुत पड़ेगा पछताना!

FIIs की बिकवाली से चिंता

इसके अलावा, विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली भी भारतीय बाजार के लिए चिंता का विषय है। एक रिपोर्ट के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने गुरुवार को भी  कैश में 4,341.95 करोड़ रुपये की बिकवाली की है। साल 2025 के कुल 12 कारोबारी सत्रों में उनकी कुल बिकवाली का आंकड़ा 43,258 करोड़ रुपये रहा है। विदेशी निवेशकों ने पिछले साल के आखिरी महीनों से बिकवाली पर ज्यादा जोर दिया है।

---विज्ञापन---

 

यह भी पढ़ें – GDP ग्रोथ और भारतीय इकोनॉमी को कैसे प्रभावित करेगा 8वां वेतन आयोग?

यह भी पढ़ें – क्या जांच के डर से Hindenburg Research को बंद कर रहे Nathan Anderson?

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jan 17, 2025 09:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें