Stock Market Today: देश में जब भी कहीं विधानसभा चुनाव के नतीजे आते हैं, तो उसका असर भारतीय शेयर बाजार पर जरूर देखने को मिलता है. शुक्रवार को बिहार में विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए आज वोटों की गिनती की जा रही है, इस बीच शेयर बाजार भी गिरावट देखी गई. शुक्रवार की सुबह BSE सेंसेक्स 415.91 पॉइंट की गिरावट के साथ 84,062.76 पर ट्रेड कर रहा है, तो वहीं NSE निफ्टी50 111.25 पॉइंट की गिरावट के साथ 25,767.9 पर ट्रेड कर रहा है. हालांकि ये स्पष्ट नहीं कहा जा सकता कि मार्केट में गिरावट की वजह बिहार विधानसभा चुनाव है, क्योंकि सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि एशिया और अमेरिका के मार्केट भी गिरावट का सामना कर रहे हैं.
अमेरिका में क्रैश हुआ शेयर मार्केट
14 नवंबर की सुबह वॉल स्ट्रीट के लिए बेहद बुरा रहा. शुक्रवार को मार्केट महीने में सबसे नीचे रहा. अमेरिका में शटडाउन हटने के बाद कई इंवेस्टर ने प्रॉफिट कमाया, लेकिन कुछ दिन बाद ही शेयर मार्केट धड़ाम से गिर पड़ा. अमेरिका की तीनों स्टॉक मार्केट ने 14 नवंबर के गिरावट दर्ज किया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एसएंडपी 500 1.66% गिरकर 6,737.49 पर बंद हुआ, नैस्डैक 2.29% गिरकर 22,870.36 पर बंद हुआ, तथा डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1.65% गिरकर 47,457.22 पर बंद हुआ.










