अब यह लगभग कन्फर्म हो गया है कि शेयर बाजार पुरानी लय में वापस आ रहा है। लगातार पांच दिनों से बाजार में तेजी बनी हुई है। आज मार्केट उतार-चढ़ाव के साथ खुला और फिर तेजी से दौड़ने लगा। सुबह 11 बजे तक सेंसेक्स ने 500 अंकों की मजबूती हासिल कर ली थी। कारोबार की समाप्ति पर BSE सेंसेक्स 557.45 अंकों की बढ़त के साथ 76,905.51 और NSE निफ्टी 159.75 अंक चढ़कर 23,350.40 पर बंद हुआ। इसी के साथ यह लगातार पांचवां सत्र रहा, जब मार्केट ने ग्रीन लाइन पर कारोबार की समाप्ति की।
इनमें आया उछाल
BSE पर आज NTPC सबसे ज्यादा बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा। इसके बाद बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक और एक्सिस बैंक का नंबर रहा। वहीं, बजाज फिनसर्व के शेयर में आज भी गिरावट देखने को मिली। गिरावट वाले शेयरों की लिस्ट में टाटा स्टील, टाइटन, महिंद्रा और इंफोसिस का नाम भी शामिल है। Adani Ports और रिलायंस के शेयर भी हल्की बढ़त हासिल करने में कामयाब रहे।
ये रहे तेजी के कारण
मार्केट में आज की तेजी की बात करें, तो इसके कुछ प्रमुख कारण रहे। जैसे कि शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कुछ मजबूत हुआ। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPIs) की बिकवाली में कुछ कमी आई है। बीते चार सत्रों में से दो में वे शुद्ध खरीदार रहे हैं, जो बाजार के लिए अच्छा संकेत हैं। बता दें कि विदेशी निवेशक बीते कुछ समय से लगातार बिकवाली कर रहे हैं। इस वजह से भारतीय बाजार में दबाव देखने को मिला है। FIIs भारत से पैसा निकालकर चीन में लगा रहे हैं।
रेसिप्रोकल टैरिफ पर नजर
एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार की सही दिशा 2 अप्रैल के बाद पता चलेगी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2 अप्रैल को रेसिप्रोकल टैरिफ लागू कर रहे हैं। इससे तनाव बढ़ने की आशंका है। ऐसे में बाजार पर भी इस तनाव का असर देखने को मिल सकता है। हालांकि, उनका यह भी मानना है कि मार्केट बीते कुछ महीनों में निर्मित दबाव से अब बाहर निकल रहा है। गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने ‘जैसे को तैसा’ वाली नीति का ऐलान किया है। वह दूसरे देशों पर उतना ही टैरिफ लगाएंगे, जितना वे यूएस प्रोडक्ट्स पर लगाते हैं।
यह भी पढ़ें – 38% लुढ़के शेयर, घबराए कर्मचारी पर बेचने की इजाजत नहीं, बॉस ने सुना डाला फरमान!