Stock Market Holiday: फरवरी के महीने में कई दिन शेयर बाजार बंद रहा। अगर आप भी अपने ट्रेड्स की बेहतर बनाना चाहते हैं, तो स्टॉक मार्केट की छुट्टियों पर नजर रखना बहुत जरूरी है। देशभर में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाएगा। जिसके चलते सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया है। अब सवाल ये उठता है कि इस मौके पर सरकारी दफ्तरों के अलावा क्या शेयर बाजार बंद रहेगा? आपको बता दें कि BSE साल भर की ट्रेडिंग हॉलिडे की पूरी लिस्ट जारी करता है। यहां देखिए 26 फरवरी को बाजार खुलेंगे की नहीं।
महाशिवरात्रि पर रहेगी छुट्टी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कारोबार बुधवार 26 फरवरी को महाशिवरात्रि 2025 की छुट्टी के कारण बंद रहेगा। आपको बता दें कि यह 2025 में बीएसई और एनएसई में पहला बिजनेस हॉलिडे भी होगा। 26 फरवरी के अलावा पूरे साल कई दिनों शेयर बाजार को बंद रखने का ऐलान किया गया है।
ये भी पढ़ें: Stock Market: इन कंपनियों को लेकर आईं बड़ी खबरें, आज फोकस में रहेंगे शेयर!
किस महीने कितनी छुट्टी?
फरवरी के अलावा, शेयर बाजार शुक्रवार 14 मार्च को बंद रहेगा। इस दिन देशभर में होली का त्योहार मनाया जाएगा। इसके अलावा, 31 मार्च को ईद-उल-फितर (रमजान ईद) के मौके पर भी मार्च में बाजार रखा जाएगा।
अप्रैल में कितनी छुट्टियां: अप्रैल महीने की बात करें, तो इसमें कुल तीन छुट्टियां रहेंगी। जिसमें 10 अप्रैल (महावीर जयंती),14 अप्रैल (डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर जयंती) और 18 अप्रैल (गुड फ्राइडे) को बाजार बंद रहेगा।
मई में कितनी छुट्टियां: 1 मई को महाराष्ट्र दिवस मनाया जाएगा, जिसके कारण 1 मई को शेयर बाजार के लिए भी छुट्टी का ऐलान किया गया है।
अगस्त में कितनी छुट्टियां: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश रहता है। इस दौरान शेयर बाजार भी 15 अगस्त को बंद रहेगा। वहीं, 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के अवसर पर बाजार को बंद रखने का ऐलान किया गया है।
अक्टूबर में कितनी छुट्टियां: अक्टूबर के महीने में दो दिन बाजार बंद रहेगा। इस दौरान 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती/दशहरा, 21 अक्टूबर को दिवाली और 22 अक्टूबर को दिवाली-बलिप्रतिपदा मौके पर छुट्टी रहेगी।
नवंबर में कितनी छुट्टियां: 5 नवंबर (बुधवार) को प्रकाश पर्व श्री गुरु नानक देव जयंती के मौके पर बाजार बंद रहेगा।
दिसंबर में कितनी छुट्टियां: साल के आखिरी महीने में भी शेयर बाजार 25 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर बंद रहेगा।
ये भी पढ़ें: Stock Market: गिरावट से डरें या इसे खरीदारी का मौका समझें? एक्सपर्ट ने समझया फायदे का पूरा गणित