Stock Market BSE Sensex NSE Nifty LIVE Update: अमेरिकी चुनावी नतीजों ने भारतीय शेयर बाजार को हिला कर रख दिया है। अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने की संभावना जताई जा रही है। जिसकी वजह से अमेरिकी बाजार का डाओ फ्यूचर्स 560 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है, यही नहीं इसका सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा है। न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, ट्रंप के राष्ट्रपति बनने की संभावना से अमेरिकी शेयर बाजार को सपोर्ट मिल रहा है, जो भारतीय शेयर बाजार में भी पॉजिटिव असर डाल रहा है।
भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त
बीएसई सेंसेक्स इस वक्त 10:00 बजे 500 से ज्यादा अंक की बढ़त के साथ 80 हजार से ऊपर कारोबार कर रहा है, जबकि एनएसई का निफ्टी 150 अंक की तेजी के साथ बढ़कर 24,371 के लेवल पर बना हुआ है।
आईटी इंडेक्स में बड़ी तेजी
बता दें कि आज आईटी इंडेक्स में 513 अंकों की उछाल के साथ यह 40,925 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। एचसीएल, विप्रो और टेक महिंद्रा के शेयर्स में तो सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। इंफोसिस भी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
बैंक निफ्टी में भी जबरदस्त तेजी
बैंक निफ्टी में आज 233 अंक की बढ़त देखने को मिली है जिसके बाद ये 52,440 के लेवल पर देखा गया। वहीं, बीते दिन भी बैंक निफ्टी 992 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ था और आज भी इसमें तेजी जारी है।
सेक्टोरल इंडेक्स का हाल
सभी सेक्टर्स में आज पॉजिटिव रुख देखा जा रहा है, केवल मेटल इंडेक्स में मामूली गिरावट है। आईटी, रियल्टी और ऑयल एंड गैस सेक्टर्स में सबसे ज्यादा तेजी है। रियल्टी इंडेक्स 2% से ज्यादा बढ़ा है, जबकि आईटी सेक्टर में 1.24% और ऑयल एंड गैस सेक्टर में 1.04% की बढ़त देखी जा रही है।
खबर अपडेट हो रही है…