---विज्ञापन---

Stock Market: बड़े दिनों के बाद बाजार से आई अच्छी खबर, सेंसेक्स-निफ्टी ग्रीन लाइन पर

Share Market News: शेयर बाजार इस समय बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में उछाल देखने को मिला है। पिछले कई दिनों से मार्केट में गिरावट आ रही थी।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 13, 2025 11:57
Share :
Stock Market

Stock Market Update: बड़े दिनों के बाद शेयर मार्केट में तेजी दिखाई दे रही है। बाजार आज बढ़त के साथ खुला है। हालांकि, जिस तरह से कल मार्केट ने आखिरी कुछ वक्त में रिकवरी की थी, उससे कहीं न कहीं यह संकेत मिल गया था कि 13 फरवरी को लाल रंग बाजार का पीछा छोड़ सकता है। शुरुआती कारोबार में BSE सेंसेक्स 400 अंकों से अधिक की बढ़त हासिल कर चुका है। इसी तरह, NSE निफ्टी में 140 अंकों का उछाल आया है।

फार्मा इंडेक्स चमका

बैंक निफ्टी आज बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। RBI द्वारा रेपो रेट में कटौती की घोषणा के बाद से इसमें नरमी आ गई थी। इसी तरह, फार्मा और मेटल स्टॉक्स में अच्छी खरीदारी दिखाई दे रही है। दोनों इंडेक्स फिलहाल अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स 0.31%, निफ्टी ऑटो 0.59%, निफ्टी मेटल 1.53% और निफ्टी फार्मा 1.74% की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

 

---विज्ञापन---

Adani Stocks उछले

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के शेयरों अच्छा उछाल आया है। कंपनी का शेयर 5% से अधिक की तेजी के साथ 8.81 रुपये पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह, टाटा स्टील के शेयरों में भी तेजी दर्ज हुई है और टाटा पावर भी दौड़ रहा है। वहीं, अडाणी पोर्ट, अडाणी पावर, अडाणी टोटल गैस, अडाणी विल्मर और अडाणी एनर्जी सहित समूह की दोनों सीमेंट कंपनियों के शेयरों में भी तेजी आई है।

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 13, 2025 10:14 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें