TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Stock Market Opening: शेयर बाजार में मंगल ही मंगल, Sensex 60,000 के पार तो Nifty 18100 के ऊपर

Share Market Update: ग्‍लोबल और एश‍ियाई मार्केट से मिल रहे मिले जुले रूख के बीच भारतीय घरेलू शेयर में पिछले कई दिनों से लगातार तेजी देखी जा रही है आज भी तेजी देखी जा रही है। इस कारोबारी हफ्ते से दूसरे दिन आज मंगलवार (1 November) को भी भारतीय घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में […]

Share Market Update: ग्‍लोबल और एश‍ियाई मार्केट से मिल रहे मिले जुले रूख के बीच भारतीय घरेलू शेयर में पिछले कई दिनों से लगातार तेजी देखी जा रही है आज भी तेजी देखी जा रही है। इस कारोबारी हफ्ते से दूसरे दिन आज मंगलवार (1 November) को भी भारतीय घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। सेंसेक्‍स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों हरे न‍िशान पर खुले हैं। इस तेजी के बाद सेंसेक्स 61000 और निफ्टी 18100 से उपर ट्रेड कर रहा है। अभी पढ़ें डिजिटल रुपये का आज पहला पायलट ट्रायल होगा शुरू, RBI ने जारी किया कॉन्सेप्ट, जानें- इसके बारे में शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 319 अंकों की तेजी के साथ 61,066 के स्तर के पार खुला है। जबकि एनएसई का निफ्टी (NSE Nifty) 99 अंक चढ़कर 18,112 के स्तर पर खुला। इससे पहले सोमवार को भी शेयर बाजार में दिनभर जबरदस्त तेजी देखी गई। सेंसेक्स-निफ्टी जोरदार तेजी के साथ बंद हुए। 14 सितंबर के बाद पहली बार निफ्टी 18,000 के पार बंद हुआ है।

बाजार का आज का हाल

बीएसई (BSE) में आज सुबह शुरुआत में कुल 1,648 कंपनियों में कारोबार शुरू हुआ। जिसमें से करीब 907 शेयर तेजी तो 605 गिरावट के साथ खुलीं। जबकि 136 कंपनियों के शेयर के भाव स्थिर रहे। वहीं 46 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर तो 14 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

आज के चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स

  • आज के चढ़ने वाले शेयर्स की बात करें तो पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन, डा रेड्डी लैब, अपोलो हास्पिटल, ग्रेसिम, एसबीआई लाइफ समेत कई कंपनियों के शेयर्स में तेजी देखी जा रही है।
  • वहीं गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, लार्सन, कोल इंडिया, आईटीसी समेत कई कंपनियों शेयर में गिरावट देखी जा रही है।

डॉलर के मुकाबले 10 पैसे मजबूती के साथ खुला रुपया

विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया आज भी मजबूती के साथ खुला। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे की मजबूती के साथ 82.73 रुपये के स्तर पर खुला। जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 31 पैसे की कमजोरी के साथ 82.78 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। अभी पढ़ें LPG Cylinder Price: आम आदमी को बड़ी राहत, सस्ता हुआ LPG सिलेंडर

पिछले दिनों बाजार का ये रहा था हाल

सोमवार (31 October): सेंसेक्स 786 अंकों की बढ़त के साथ 60,746 प्‍वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 225 अंक चढ़कर 18,012 अंक पर बंद हुआ था। शुक्रवार (28 October): सेंसेक्स 203 अंकों की बढ़त के साथ 59,959 प्‍वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 49 अंक चढ़कर 17,786 अंक पर बंद हुआ था। गुरुवार (27 October): सेंसेक्स 212 अंकों की तेजी के साथ 59,756 प्‍वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 80 अंक चढ़कर 17,736 अंक पर बंद हुआ था। अभी पढ़ें  बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---