Stock Market Opening: अंतर्राष्ट्रीय और अमेरिकी बाजार से मिल रहे मिलेजुले संकेतों के बीच आज एकबार फिर भारतीय घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का रुख है। आज सेंसक्स और निफ्टी दोनों में नरमी देखी जा रही है। आज सेंसेक्स में 102 और निफ्टी में 33 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई।
इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें दिन शुक्रवार (10 February 2023) आज भारतीय शेयर बाजार में कोरोबार की शुरुआत लाल निशान के साथ हुई। आज बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 102 अंकों की गिरावट के साथ 60,703 के स्तर पर खुला, जबकि एनएसई (NSE) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 33 अंक लुढ़कर 17,860 के स्तर पर खुला।
इससे पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार (9 February 2023) को भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखी गई। सेंसेक्स 142 अंकों की तेजी के साथ 60,806 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी करीब 21 अंकों की उछाल के साथ 17,893 के स्तर पर बंद हुआ। बुधवार को आईटी, मेटल, फार्मा, चुनिंदा बैंकिंग और फाइनेंशियल के साथ ही ऑटो शेयरों तेजी दर्ज की गई।
बाजार का आज का हाल
आज सुबह शुरुआत में बीएसई में करीब 1,612 कंपनियों में कारोबार की शुरुआत हुई। जिसमें से करीब 792 शेयर तेजी, 698 गिरावट और 122 कंपनियों के शेयर स्थिर भाव पर खुले। जबकि 38 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी तो 37 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर खुले।
और पढ़िए – वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर अच्छा ब्याज दे रहे हैं ये 10 बैंक, मिलेगा बेहतर रिटर्न
एशियाई बाजारों का बिकवाली का रुख
अमेरिकी बाजार में गिरावट के बीच आज एशिया के ज्यादातर बाजारों में बिकवाली का रूख रुख है। कुछ शेयर बाजारों में तेजी है कई जगह नरमी देखी जा रही है। SGX Nifty में 0.63 फीसदी, स्ट्रेट टाइम्स में 0.28 फीसदी, हैंगसेंग में 1.79 फीसदी, ताइवान वेटेड में 0.15 फीसदी, कोस्पी में 0.75 फीसदी, शंघाई कंपाज्टि में 0.60 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है, जबकि निक्केई 225 में 0.25 फीसदी तेजी है।
आज के चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स
– आज के चढ़ने वाले शेयर्स की बात करें तो यूपीएल एचडीएफसी लाइफ, बजाज फिनांस, बजाज फिनसर्व, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा समेत कई कंपनियों के शेयर्स में तेजी देखी जा रही है।
– वहीं गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो अदानी इंटरप्राइजेज, एचसीएल टेक, हिन्डाल्को, टाटा स्टील, विप्रो समेत कई कंपनियों शेयर में गिरावट देखी जा रही है।
डॉलर के मुकाबले 9 पैसे कमजोरी के साथ खुला रुपया
इस पहले कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन आज गुरुवार को भी विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले कमजोरी के साथ खुला है। आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की कमजोरी के साथ 82.63 रुपये के स्तर पर खुला। वहीं पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को डॉंलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे की कमजोरी के साथ 82.51 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।
और पढ़िए – 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलेगा, कैसे प्राप्त करें आयुष्मान कार्ड? ये है सही तरीका
पिछले दिनों बाजार का ये रहा था हाल
गुरुवार (9 February 2023): सेंसेक्स 142 अंकों की तेजी के साथ 60,806 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी करीब 21 अंकों की उछाल के साथ 17,893 अंक पर बंद हुआ था।
बुधवार (8 February 2023): सेंसेक्स 378 अंकों की तेजी के साथ 60,664 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी करीब 150 अंकों की उछाल के साथ 17,872 अंक पर बंद हुआ था।
मंगलवार (7 February 2023): सेंसेक्स 220 अंकों की गिरावट के साथ 60,286 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी करीब 50 अंकों की नरमी के साथ 17,718 अंक पर बंद हुआ था।
सोमवार (6 February 2023): सेंसेक्स 343 अंकों की गिरावट के साथ 60,506 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी करीब 90 अंकों की नरमी के साथ 17,764 अंक पर बंद हुआ था।
शुक्रवार (3 February 2023): सेंसेक्स 909 अंकों की उछाल के साथ 60,841 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 243 अंकों की बढ़त के साथ 17,854 अंक पर बंद हुआ था।