Share Market Update: गौतम अडानी ने एक बार फिर दुनिया के अरबपतियों की सूची में ऊपर की ओर चढ़ना शुरू कर दिया है। उनकी कंपनियों के शेयरों में तेज वृद्धि के बाद उनकी संपत्ति में वृद्धि दर्ज की गई है। अगर दुनियाभर के अमीरों की सूची पर नजर डाली जाए तो टॉप में अडानी का नाम आएगा, जिन्होंने एक दिन अच्छी खासी कमाई की।
27 नंबर पर पहुंचे अडानी
अडानी जो हाल ही में दुनिया के शीर्ष 35 अरबपतियों की सूची से बाहर हो गए थे, वे वर्तमान में 27वें स्थान पर हैं। उनकी मौजूदा नेटवर्थ तीन दिनों में 31 अरब डॉलर से बढ़कर 39.3 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। फिलहाल, अडानी समूह के सभी शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा उछाल अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में देखा जा रहा है जो 12 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है।
हरे निशान में सभी कंपनियों के शेयर
पिछले कुछ दिनों से हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट की वजह से जिन कंपनियों का नुकसान हो रहा था, उनके शेयरों में अब उलटफेर देखा जा रहा है क्योंकि ये सभी हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।
अडानी एंटरप्राइजेज के अलावा अडानी ग्रीन, अडानी पावर, अडानी ट्रांसमिशन और एनडीटीवी के शेयरों में चार फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। अडानी पोर्ट्स, एसीसी, अंबुजा सीमेंट्स, अदानी टोटल गैस लिमिटेड जैसी अन्य अडानी कंपनियों के शेयर भी हरे रंग में कारोबार कर रहे हैं।
अडानी टोटल गैस के शेयरों में तेजी
अडानी टोटल गैस के शेयर जो पिछले 24 में से 23 सत्रों में अपने निचले सर्किट में बंद थे, अंत में हरे रंग में कारोबार कर रहे हैं। अडानी समूह के खिलाफ रिपोर्ट के बाद यह सबसे मुश्किल हिट कंपनी थी। दो दिन पहले तक 24 सत्रों में इसमें 82.5 फीसदी की गिरावट आई थी। कई सत्रों तक अपने लोअर सर्किट में बंद रहने के बाद आज यह हरे निशान में कारोबार कर रहा है। इसमें तीन फीसदी से ज्यादा का उछाल आया।
और पढ़िए – Multibagger Stocks: रॉकेट की तरह उड़ा ये स्टॉक! एक महीने में 131% की बढ़ोतरी
रोडशो से लौटी तेजी?
अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग के कारण अडानी समूह को बड़ा झटका लगा है। हालांकि, रिपोर्ट में जो उनपर दावे किए गए थे, उनको सिरे से खारिज करते हुए गौतम अडानी ने अपनी तमाम बातें रखी, लेकिन स्टॉक्स का बुरा हाल चालू रहा। हालांकि, अब कुछ सुधार होता दिख रहा है। इसके पीछे अडानी कंपनी ने भारी मेहनत भी की है। बता दें कि कंपनी ने सिंगापुर और हांगकांग में रोडशो का आयोजन किया गया। तीन दिनों तक अडानी समूह के अधिकारियों से निवेशकों से सामने अपनी स्थिति , अपने कर्ज, अपने कैश फ्लो की डिटेल साझा की। कंपनी के इस पहल का असर शेयरों पर दिखने लगा। बीचे तीन दिनों सें अडानी के शेयरों में जबरदस्त रिकवरी देखने को मिल रही है।
और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें