Share Market Tips: मोर रिस्क, मोर प्रॉफिट…ये एक सिर्फ कहावत ही नहीं बल्कि दुनिया का सच है। कमाई करने और बचत के विकल्प तो बहुत हैं, पर हम किस विकल्प को चुनते हैं, ये बात सबसे बड़ा रोल अदा करती है। शेयर मार्केट भी वही जगह हैं, जहां अगर जानकारी अच्छी है तो कम समय में अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है। लेकिन परेशानी वही है कि लोग बिना जानकारी के शेयर मार्केट में आ जाते हैं, और फायदे की जगह नुकसान बना कर चलते बनते हैं। तो इसलिए एक ऐसी चाल के बारे में आपको बताते हैं, जो शेयर मार्केट में आपको पैसा ही पैसा कमा कर देगी।
गिरे बाजार कर दें खरीदारी शुरू
ये एक ऐसी ट्रिक है जिसे बहुत निवेशक मिस कर देते हैं। कभी भी भावुक होकर ना सोचें। अक्सर देखा जाता है कि जैसे ही मार्केट नीचे आता है तो निवेशकर घबराहट में बिकबाली शुरू कर देते हैं। जोकि बेदह ही सेफ स्टेप है। एक बात हमेशा ध्यान रखिए, मार्केट आज नीचे आ रहा है, अगर आपकी कंपनी मजबूत है तो कुछ दिनों बाद फिर से ऊपरी लेवल को ब्रेक कर सकती है। ऐसे में अगर शेयर आपके पास होंगे तो मुनाफा ही मुनाफा बनेगा। हालांकि जिस कंपनी में आपने पैसा लगया है वो कागजी तौर पर मजबूत होनी चाहिए।
कंपनी का कैसे करें चुनाव
सवाल ये आता है कि किस कंपनी में शेयर लगाएं, इसका चुनाव कैसे करें? कोशिश करें कि लंबा खेलें। पिच पर जो बल्लेबाज लंबा खेलता है। वही रिकॉर्ड्स की झड़ी लगता है। इसलिए लॉन्ग टर्म के लिए जाएं। साथ में कंपनी के पिछले 6 महीने का रिकॉर्ड चेक करें। चार्ट अगर मूविंग कंडीशन में है यानी ऊपर जा रहा है तो दांव खेला जा सकता है। लेकिन इसके साथ ही खबरों के जरिए आने वाले प्लान पर भी फोकस करें।
मार्केट की पिच पर करें लंबी बल्लेबाजी
मान लीजिए अभी की बात करें तो आने वाला समय EV गाड़ियों का है। यानी कह सकते हैं कि आने वाले 1 से 1.5 साल में ऑटो सेक्टर के EV सेगमेंट में बड़ा बूम देखने को मिल सकता है। इसलिए अभी से EV से रिलेटेड खबरों से जुड़ जाएं। कौन सी कंपनी आने वाल समय में नए प्लान पर काम कर रही है। यकीन मानिए इस ट्रिक से लंबे समय तक शेयर मार्केट की पिच पर बल्लेबाजी कर पाएंगे।










