---विज्ञापन---

Share Market LIVE: 3 दिन की सुस्ती के बाद तेज हुआ सेंसेक्स, 391 अंकों की बढ़त, आज ये रखें प्लान

Share Market LIVE: 3 दिनों के बाद आज आखिरकार मार्केट ने हरे निशान के साथ आगाज किया है। ऐसे में अपने प्लान को सही से लागू करने की जरूरत है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 23, 2024 19:33
Share :
multibagger stocks, best stocks to buy today, stocks to buy today india,
Photo Credit: Google

Share Market LIVE: 3 दिन की सुस्ती के बाद तेज हुआ सेंसेक्स, जी हां। आज आखिरकार सेंसेक्स की शुरूआत तेजी के साथ हुई है। 400 अंको के करीब मार्केट ने अपनी बढ़त बनाई है। वहीं निफ्टी ने भी कमाल का आगाज किया है। निफ्टी में करीब 100 अंको की बढ़त दिख रही है। कल बाजार लाल निशान के साथ खुला था। लेकिन आज निवेशकों ने खरीदारी का माहौल बना दिया है। बाजार में तेजी ग्लोबल संकेतों को भी माना जा रहा है।

ये सेक्टर्स रहे हैं मजबूत

कल हालांकि उम्मीद जताई जा रही थी कि मार्केट आज यानी मंगलवार को मजबूत रह सकता है। इस पर मुहर लग गई है। सेक्टर्स की बात करें तो IT के साथ ऑटो सेक्टर का जलवा जारी है। कच्चे तेल के बढ़ते भाव की वजह से लग रहा था कि शेयर पर इसका उल्टा असर पड़ेगा, पर रिजल्ट कुछ और ही नजर आ रहा है। इतना ही नहीं Bank Nifty ने भी आज हरे निशान के साथ अपना खाता खोला है।

---विज्ञापन---

क्या रखें आज पूरे दिन प्लानिंग

आज दिन की प्लानिंग की बात करें तो खरीदारी करना ही उचित है। बिकवाली के 3 दिन शेयर ने देखे हैं, इसलिए IT, ऑटो के साथ फॉर्मा शेयर में पॉजिशन बनाई जा सकती है। ये पॉजिशन शॉर्ट टर्म के लिए रख सकते हैं। आज बजाज फाइनेंस के नतीजे आने हैं, इसलिए एक नजर बजाज पर रखी जा सकती है। इसके साथ में जियो फाइनेंस पर भी इसका सीधा असर रह सकता है। इसलिए दोनों शेयर पर अभी के लिए होल्डिंग की सलाह है।

टाटा पॉवर में शॉर्ट टर्म के लिए करें होल्ड

इसके अलावा टाटा पॉवर में शॉर्ट टर्म के लिए होल्ड करें साथ में ऊपर का मूव बन रहा है। इसलिए फ्रेश खरीदारी कर सकते हैं। हालांकि ये शॉर्ट टर्म के लिए देखा जा सकता है। NBFC सेक्टर के लिए आज का दिन बड़ा है। बजाज फाइनेंस इस सेक्टर का रास्ता तय कर सकता है। हालांकि एक्सपर्ट बजाज फाइनेंस के लिए अच्छी ग्रोथ का उम्मीद कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

(morganstern.com)

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

Edited By

rahul solanki

First published on: Oct 17, 2023 09:14 AM
संबंधित खबरें