Share Market Closing: हाई उतार-चढ़ाव के बीच बेंचमार्क सेंसेक्स 179 अंक ऊपर बंद हुआ जबकि निफ्टी 18,300 के ऊपर बंद हुआ। सेंसेक्स 178.87 अंक यानी 0.29 प्रतिशत बढ़कर 61,940.20 पर और निफ्टी 45.80 अंक यानी 0.25 प्रतिशत बढ़कर 18,311.80 पर बंद हुआ था। लगभग 1800 शेयरों में तेजी आई और 1601 शेयरों में गिरावट आई। वहीं, 138 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया में मजबूती
भारतीय रुपया अपने पिछले बंद से 0.07 प्रतिशत ऊपर 81.99 डॉलर प्रति डॉलर पर बंद हुआ। 10 साल की बॉन्ड यील्ड 7.044% के अपने पिछले बंद से 1 आधार अंक गिरकर 7.043% हो गई। बॉन्ड यील्ड और कीमतें दोनों विपरीत दिशाओं में चलती हैं।
ये शेयर रहे टॉप गेनर
इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स और बजाज फाइनेंस 1-3% की बढ़त के साथ शीर्ष पर रहे। रिलायंस, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक और मारुति भी बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी तरफ इंफोसिस, एसबीआई, सन फार्मा, एलएंडटी, टाटा स्टील और टाइटन रेड जोन में बंद हुए।