Share Market Closing: भारतीय सूचकांक आज मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच हरे निशान में खुले। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स आज 58,473.63 तक चढ़ गया और फिर इसने 57,455,67 के निचले स्तर को भी देखा। निफ्टी इंडेक्स ने जहां 17,211.35 के ऊपरी स्तर को छुआ, वहीं यह 16,938.90 के निचले स्तर तक भी फिसला।
मार्केट बंद होने के समय बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 344.29 अंकों की गिरावट के साथ 57,555.90 पर था। वहीं, निफ्टी50 71.15 अंकों की गिरावट के साथ 16,972 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 30 के 9 शेयर हरे निशान में तो 21 लाल निशान में बंद हुए हैं।
और पढ़िए –Petrol Diesel Price 16 March 2023 : अपडेट हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, चेक करें आज क्या है नया रेट
सेंसेक्स टॉप गेनर्स
- एशियन पेंट्स: 3.03 प्रतिशत
- टाटा स्टील: 2.07 फीसदी
- टाइटन: 1.76 प्रतिशत
- एलएंडटी: 1.47 फीसदी
- पावरग्रिडकॉर्प: 1.44 फीसदी
सेंसेक्स टॉप लूजर
- भारती एयरटेल: -2.00 फीसदी
- इंडसइंडबैंक: -1.85 फीसदी
- रिलायंस: -1.74 फीसदी
- एचयूएल: -1.56 फीसदी
- एचडीएफसी बैंक: -1.54 फीसदी
- एसबीआईएन: -1.49 फीसदी
निफ्टी के टॉप गेनर्स
- अडानी एंटरप्राइजेज: 5.74 फीसदी
- अडानी पोर्ट्स: 4.19 फीसदी
- एशियन पेंट्स: 3.11 प्रतिशत
- टाटा स्टील: 2.16 फीसदी
- टाइटन: 1.88 प्रतिशत
निफ्टी टॉप लूजर
- भारती एयरटेल: -1.92 फीसदी
- इंडसइंडबैंक: -1.90 फीसदी
- रिलायंस: -1.69 फीसदी
- एचयूएल: -1.45 फीसदी
- एसबीआईएन: -1.45 फीसदी
- एचडीएफसी बैंक: -1.37 फीसदी
और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें