Share Market Closing: भारतीय शेयर बाजार के लिए हफ्ते का पहला दिन कुछ अच्छा नहीं रहा। भारतीय सूचकांक आज लाल निशान में खुले। दिन के कारोबार में वित्तीय शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स 1000 अंकों की गिरावट के साथ 58,094.55 के निचले स्तर पर आ गया। निफ्टी ने आज के कारोबार में सबसे निचला स्तर 17,113.45 को देखा। इसमें कुछ बढ़ोतरी हुई, लेकिन सभी क्षेत्रों का हाल बुरा रहा। सेंसेक्स के 30 शेयरों में सिर्फ 1 में बढ़त दर्ज की गई, जबकि निफ्टी 50 के पचास शेयरों में सिर्फ 4 हरे निशान में रहे।
मार्केट बंद होते समय हफ्ते के पहले दिन बीएसई पर सेंसेक्स शुक्रवार के मुकाबले 897.28 अंकों की गिरावट के साथ 58,237 पर बंद हुआ और Nifty 50 भी गिया। यह 258.60 अंकों की गिरावट के साथ 17,155.50 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स टॉप गेनर्स
- टेक महिंद्रा: 6.86 फीसदी
सेंसेक्स टॉप लूजर
- इंडसइंड बैंक: -7.46 फीसदी
- एसबीआईएन: -3.21 फीसदी
- टाटा मोटर्स: -3.06 फीसदी
- एमऐंडएम: -2.57 फीसदी
- बजाज फिनसेव: -2.47 फीसदी
निफ्टी के टॉप गेनर्स
- टेक महिंद्रा: 6.83 फीसदी
- अपोलो अस्पताल: 0.74 प्रतिशत
- ब्रिटानिया: 0.26 प्रतिशत
- ओएनजीसी: 0.13 प्रतिशत
निफ्टी टॉप लूजर
- इंडसइंड बैंक: -7.33 फीसदी
- एसबीआईएन: -3.18 फीसदी
- टाटा मोटर्स: -2.93 फीसदी
- एमएंडएम: -2.75 फीसदी
- बजाज फिनसेव: -2.25 फीसदी
और पढ़िए – नौकरी से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें