---विज्ञापन---

बिजनेस

द‍िवाली पर शेयर मार्केट में रौनक, सेंसेक्‍स 700 प्‍वाइंट, न‍िफ्टी 25900 के पार

शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 696 अंक उछलकर 84,647.14 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 200 अंक से अधिक चढ़कर 25,900 अंक से ऊपर कारोबार कर रहा है.

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Oct 20, 2025 11:24

Stock Market Today 20 October 2025 : दिवाली के त्योहारी माहौल के साथ दलाल स्ट्रीट पर छा जाने के कारण सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत उत्साह के साथ हुई. शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स लगभग 696 अंक उछलकर 84,647.14 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 200 अंक से ज्‍यादा चढ़कर 25,900 के पार पहुंच गया. बढ़त हासिल करने वाले प्रमुख शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, अदानी पावर, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, एलटीआईमाइंडट्री और श्रीरामफाइनेंस जैसे दिग्गज शेयर शामिल थे.

निफ्टी बैंक ने 58,233.65 का अपना नया सर्वकालिक उच्च स्तर छुआ.

---विज्ञापन---

यह मजबूत शुरुआत अनुकूल आय संकेतों, त्योहारी खरीदारी की भावना और वित्तीय व लार्ज-कैप शेयरों में अंतर्निहित आशावाद के संयोजन को दर्शाती है.

20 अक्टूबर को सुबह लगभग 9:30 बजे बैंक, वित्तीय, आईटी, फार्मा, तेल एवं गैस, और एफएमसीजी सबसे ज्‍यादा बढ़त वाले क्षेत्र थे. हालांकि, शुरुआती कारोबार में मीडिया, धातु, रियल्टी और टिकाऊ उपभोक्ता सामान लाल निशान में थे.

---विज्ञापन---

व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप शुरुआती कारोबार में 0.50% और 0.05% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 शेयर हरे निशान में रहे. सबसे ज्‍यादा बढ़त वाले शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज (+2.7%), इंफोसिस (+1.16%), एक्सिस बैंक (+1.24%), एचडीएफसी बैंक (+1.05%) और कोटक महिंद्रा बैंक (+0.97%) शामिल रहे. हालांकि, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, ट्रेंट, अदानी पोर्ट्स, इटरनल, महिंद्रा एंड महिंद्रा और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में 1.87% तक की गिरावट दर्ज की गई.

पिछले कुछ दिनों में हुई शॉर्ट-कवरिंग जारी रहने की संभावना है, जिससे लार्ज-कैप शेयरों में तेजी आएगी. बाजार की सबसे बड़ी चिंता, जो कि कमजोर आय वृद्धि रही है, अब दूर हो रही है. उन्होंने कहा कि बाजार जल्द ही नई ऊंचाइयों को छूने की राह पर है. उन्होंने कहा कि विकास की गति वाले क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन की संभावना है.

First published on: Oct 20, 2025 11:24 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.