SBI Share Return is More Than Any Scheme Of Bank : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) देश के टॉप बैंक में शामिल है। यह देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। इसके ग्राहकों की संख्या 50 करोड़ से ज्यादा है। एसबीआई FD समेत निवेश से जुड़ी कई स्कीम चलाता है। बैंक FD पर अधिकतम 7.60 फीसदी का ब्याज दे रहा है। वहीं सेविंग्स अकाउंट पर 3 फीसदी तक का सालाना ब्याज मिलता है। अगर SBI के शेयर की बात करें तो इसने एक साल में बैंक की सभी स्कीम के मुकाबले कहीं ज्यादा रिटर्न दिया है।
40 फीसदी से ज्यादा रिटर्न
SBI की स्कीम में जहां सालाना अधिकतम 7.60 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है, वहीं इसके शेयर ने पिछले 1 साल में 42.44 फीसदी का रिटर्न दिया है। एक साल पहले SBI के एक शेयर की कीमत 573.45 रुपये थी। आज इसकी कीमत 42.44 फीसदी बढ़कर 816.85 रुपये हो गई है।
Get the convenience of a savings account and the returns of a fixed deposit, plus many more benefits!
Simplify your banking today and start maximizing your savings with our Savings Plus Account and Surabhi Savings & Current Account.
---विज्ञापन---To know more, visit https://t.co/2K8rqQhHga… pic.twitter.com/F0f0WmEn9I
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) May 8, 2024
1 साल में 1 लाख रुपये हो जाते 1.42 लाख रुपये
शेयर से मिलने वाले रिटर्न का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अगर आप SBI के शेयर में एक साल पहले 1 लाख रुपये निवेश करते तो आज यह रकम बढ़कर 1.42 लाख रुपये हो जाती। वहीं FD में अधिकतम 7.60 फीसदी रिटर्न के साथ यह रकम करीब 1.07 लाख रुपये ही रहती। ऐसे में आपको शेयर में 1 लाख रुपये निवेश करने पर FD में 1 लाख रुपये निवेश करने के मुकाबले 35 हजार रुपये का ज्यादा फायदा होता।
यह भी पढ़ें : विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को 6.50 करोड़ का मुनाफा, Go Digit का IPO करेगा मालामाल
5 साल में डेढ़ गुना कर दी रकम
SBI के शेयर ने 5 साल में करीब 156 फीसदी की रिटर्न दिया है। बैंक की कोई भी स्कीम 5 साल में रकम दोगुना नहीं करती। वहीं बैंक के शेयर ने 5 साल में रकम को डेढ़ गुना से ज्यादा कर दिया। अगर आप 5 साल पहले इसके शेयर में 1 लाख रुपये निवेश करते तो आज यह रकम बढ़कर 2.56 लाख रुपये हो जाती। यानी आपको 5 साल में 1 लाख रुपये निवेश करने पर 1.56 लाख रुपये का प्रॉफिट हो चुका होता।
बढ़ गया मुनाफा
स्टेट बैंक ने हाल में वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे जारी किए हैं। इसमें बैंक ने बताया कि बैंक का नेट प्रॉफिट 18 फीसदी बढ़कर 20698.3 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं सालाना प्रॉफिट की बात करें तो यह करीब 24 फीसदी बढ़ गया है। इस प्रॉफिट के साथ बैंक ने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है। इससे शेयरधारकों को फायदा होगा। बैंक हर शेयर पर 13.70 रुपये का डिविडेंड देगा।