---विज्ञापन---

होम लोन के नियम में बड़े बदलाव की तैयारी में SBI, जानें क्या है नया प्लान

SBI Home Loan : अगर आप भी देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के ग्राहक हैं तो आपके लिए ये खबर जरूरी है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ग्रीन फंडिंग के तहत दिए जाने वाले होम लोन के नियम में बड़े बदलाव करने की योजना बना रहा है। जानकारी के मुताबिक […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Sep 18, 2023 15:51
Share :
State Bank of India

SBI Home Loan : अगर आप भी देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के ग्राहक हैं तो आपके लिए ये खबर जरूरी है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ग्रीन फंडिंग के तहत दिए जाने वाले होम लोन के नियम में बड़े बदलाव करने की योजना बना रहा है।

जानकारी के मुताबिक SBI अपने नए नियम में हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में घर के उपर रुफटॉप सोलर को अनिवार्य करने की योजना बना रहा है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में एसबीआई इसे होम लोन के दायरे में भी लाएगा। अगर ऐसा होता है तो एसबीआई उन्हीं प्रोजेक्ट्स को लोन के लिए अप्रूभ करेगा जो बिल्डर अपने प्रजोक्ट्स के घरों के छत के उपर सोलर यूनिट लगाएगा।

इसके साथ ही एसबीआई ग्रीन फंडिंग के पर्सनल होम लोन लेने वालों को सोलर प्लेट खर्च साथ ही लोन की राशि अप्रूव करेगा। एसबीआई के अधिकारी के मुताबिक आने वाले समय में बैंक बिल्डरों के लिए छत पर रुफटॉप सोलर लगाने को अनिवार्य करने की योजना बना रहा है। इसे एक बंडल डील के तहत होम लोन आवेदकों के लिए अनिवार्य किया जा सकता है। ये लोन 10 से 20 साल के अवधि के लिए होगा।

यह भी पढ़ें- SBI ने Loan Interest Rates में किया बदलाव, जानें आपको फायदा होगा या नुकसान ?

क्या है ग्रीन फंडिंग स्कीम ?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के अनुसार ग्रीन फंडिंग का मसकद क्लीन क्लाइमेंट पर जोर देना है। इसके तहत सोलर लाइट, सोलर लैंप, सोलर पैनल, वृक्षारोपण, बायो-टॉयलेट का निर्माण आदि आता है। दरअसल विश्व बैंक ने साल 2016 में ‘सोलर रूफटॉप’ फंडिंग की शुरुआत की थी। इसके तरह विश्व बैंक दुनियाभर के देशों के अलग-अलग बैंकों को फंड मुहैया कराता है ताकि क्लीन क्लाइमेंट पर जो मुहिम को जोड़ दिया जा सके।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

HISTORY

Written By

Pankaj Mishra

First published on: Sep 18, 2023 03:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

SBI
संबंधित खबरें