Sam Altman Celebrated His Return : किसी भी शख्स के लिए वह क्षण काफी दुखभरा होता है जब उसे उस कंपनी से निकाल दिया जाए जिसे उसने अपनी मेहनत के बल पर खड़ा किया हो। ऐसा ही कुछ OpenAI कंपनी के CEO सैम ऑल्टमैन के साथ हुआ था। सैम ऑल्टमैन में अपने इस अनुभव को एक पॉडकास्ट पर शेयर किया है। उन्होंने कहा कि जब उनकी कंपनी में वापसी हुई तो इसका जश्न उन्होंने अनोखे तरीके से मनाया। OpenAI एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी है। इसका प्रोडक्ट ChatGPT काफी लोकप्रिय है। सैम ऑल्टमैन OpenAI के को-फाउंडर हैं।
कई दिनों तक नहीं खा पाए ढंग से खाना
सैम ऑल्टमैन की कंपनी से निकाले जाने के कुछ दिन बाद ही वापसी हो गई थी। उन्होंने एक पॉडकास्ट में बताया कि उन्हें निकाले जाने के बाद के 4 दिन उनके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं थे। उन्होंने कहा कि जब उन्हें कंपनी से निकाल दिया गया था तो उसके 1 दिन के भीतर ही उनके पास दुनिया के कई देशों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के 10 से 20 मेसेज आए थे। उन 4 दिनों के बारे में सैम ने बताया कि वह रात को सही तरीके से सो नहीं पाते थे। कुछ खाने-पीने का भी मन नहीं करता था। वह इन दिनों तक खाना भी ढंग से नहीं खा पाए थे।
वापसी पर होटल में खाया पेट भरकर खाना
सैम ने बताया कि उनकी कंपनी में CEO के रूप में वापसी हुई तो वह काफी खुश हुए। उन्होंने कहा कि थैंक्सगिविंग (अमेरिका में बनाए जाना वाला त्यौहार) से एक दिन पहले उन्होंने रात को खाना नहीं खाया था। नापा (अमेरिका का एक शहर) जाने के दौरान वह एक होटल पर रुके और वहां चार प्लेट खाने की और 2 मिल्कशेक ऑर्डर किए। सैम ने कहा कि उन्होंने इतना खाना इसलिए ऑर्डर किया कि उन्हें लग रहा था कि वह कई दिनों से भूखे हैं। उन्होंने बताया कि यह खाना मेरे लिए एक जश्न की तरह था जिससे मुझे काफी संतुष्टि मिली।
i try not to think about competitors too much, but i cannot stop thinking about the aesthetic difference between openai and google pic.twitter.com/hRFYhzm5K8
---विज्ञापन---— Sam Altman (@sama) May 16, 2024
पिछले साल सैम को किया था बाहर
OpenAI ने पिछले साल नवंबर में सैम को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। कंपनी ने कहा था कि उसे सैम की काबिलियत पर विश्वास नहीं है और नहीं लगता कि वह इस कंपनी को आगे ले जा सकते हैं। सैम के बाद कंपनी की CTO मीरा मुराती को अंतरिम CEO बनाया गया था। हालांकि सैम को निकालने के करीब एक हफ्ते बाद ही कंपनी में उनकी वापसी हो गई थी। सैम की वापसी के लिए कंपनी में नया बोर्ड बनाया गया था।
यह भी पढ़ें : कौन हैं प्रज्ञा मिश्रा जिन्हें OpenAI ने भारत में बनाया पहला एम्प्लॉई? Truecaller व Meta में कर चुकी हैं काम
After almost a decade, I have made the decision to leave OpenAI. The company’s trajectory has been nothing short of miraculous, and I’m confident that OpenAI will build AGI that is both safe and beneficial under the leadership of @sama, @gdb, @miramurati and now, under the…
— Ilya Sutskever (@ilyasut) May 14, 2024
कंपनी के मुख्य साइंटिस्ट ने छोड़ी कंपनी
OpenAI कंपनी के मुख्य साइंटिस्ट इल्या सुतस्केवर ने 15 मई को कंपनी छोड़ दी है। वह कंपनी में को-फाउंडर भी रहे हैं। कंपनी को करीब 10 साल तक अपनी सेवाएं देने के बाद इल्या ने अपने साथियों और कंपनी के प्रति आभार जताया। इल्या ने कंपनी छोड़ने की जानकारी X पर दी। उन्होंने बताया कि कंपनी के को-फाउंडर और प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन और CTO मीरा मुराती के साथ काम करना उनके लिए सम्मान की बात थी।