Sahara Refund Portal Launched: केंद्र सरकार ने मंगलवार को CRCS-Sahara Refund Portal लॉन्च किया, जिसका लक्ष्य सहारा समूह सहकारी समितियों के 10 करोड़ से अधिक जमाकर्ताओं को उनके पैसे की वसूली में सहायता करना है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने रिफंड पोर्टल के लॉन्च के दौरान कहा, ‘सहारा ग्रुप की चार सहकारी समितियों में फंसे जमाकर्ताओं के पैसे वापस करने की प्रक्रिया सहारा रिफंड पोर्टल के लॉन्च के साथ शुरू हो गई है।’
सहकारिता मंत्रालय ने पहले एक बयान में कहा था, ‘सहारा रिफंड पोर्टल को सहारा समूह की सहकारी समितियों, अर्थात् सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के वास्तविक जमाकर्ताओं द्वारा वैध दावे प्रस्तुत करने के लिए विकसित किया गया है।’
और व्यापार समाचार – सेंसेक्स, निफ्टी एक बार फिर नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे
किसे फायदा होगा?
इस योजना में चार सहकारी समितियों (सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड) के 10 करोड़ जमाकर्ताओं को नौ महीने की अवधि के भीतर पैसा लौटाना शामिल है।
यह निर्देश 29 मार्च को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आया, जिसमें सहारा-सेबी रिफंड खाते से 5,000 करोड़ रुपये सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफ कोऑपरेटिव सोसाइटीज (CRCS) को ट्रांसफर करने का निर्देश दिया गया था।
और व्यापार समाचार – आम आदमी के लिए चलेगी वंदे साधरण स्लीपर कोच समेत मिलेंगी ये सुविधाएं