---विज्ञापन---

हैकर्स के पास कैसे होती है सारी जानकारी, कहां से चुराते हैं डेटा, जानें हर एक बात

आपके मन में भी ये सवाल आता होगा कि आखिर कैसे हैकर्स के पास आपकी सारी जानकारी पहुंच जाती है। साथ में जानें कुछ सेफ्टी टिप्स।

Edited By : Shubham Upadhyay | Updated: Nov 16, 2023 19:53
Share :
Safety Tips for Cyber Crime, hackers news,
Photo Credit: Google

Safety Tips for Cyber Crime: आज के समय में अपने मोबाइल और बैंक अकाउंट को सेफ रखना सबसे बड़ा टास्क हो गया है। हैकर्स ऐसी-ऐसी तरकीबें निकाल रहे हैं, जिनसे बचना मुश्किल है। इसी बीच आपके मन में भी एक सवाल जरूर आता होगा कि आखिर हैकर्स को इतनी सारी जानकारी कहां से मिल जाती हैं? फोन नंबर से लेकर आधार, पैन, ऐड्रेस ये सारी डिटेल्स कहां से वो निकाल लेते हैं। तो चलिए आज आपको उस राज के बारे में बताते हैं, जिसे शायद ही आप जानते होंगे। साथ में यह भी बताएंगे कि किस तरीके से आप अपने आप को इस हैकिंग वाले समय में सेफ रख सकते हैं।

डार्क वेब से लेते हैं मदद

दरअसल हैकर्स ये सारी जानकारी डार्क वेब के जरिए चुराते हैं। जैसा आप जानते हैं कि डार्क वेब पर आए दिन डेटा लीक होता ही रहता है। जहां से इन्फॉरमेशन को लेना बेहद ही आसान है। हैकर्स के पास आपकी सारी डिटेल्स आ जाती है तो फिर वह आपको कभी बैंक अधिकारी बनकर या कभी किसी कंपनी का एजेंट बनकर कॉल करते हैं, और आपको अपनी बातों में ले कर साइबर फ्रॉड कर देते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

अब बात आती है कि आप अपने आप को सेफ कैसे रख सकते हैं। वैसे सरकार ने अपने कई नियमों में बदलाव किए हैं। जिन्हें अपनाकर हैकर्स को रोका जा सकता है। जैसे आप मास्क वाला आधार कार्ड यूज करें। जिससे आपकी डिटेल्स काफी हद तक सुरक्षित रहेगी। साथ में सोशल मीडिया पर कहीं भी अपनी डेट ऑफ बर्थ से लेकर आधार, पैन कार्ड नंबर के बारे में जानकारी ना दें, क्योंकि हैकर्स की नजर डार्क वेब के बाद सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर ही रहती है।

पासवर्ड को करते रहें अपडेट

इसके अलावा अपने पासवर्ड को हर 2 से 3 महीने में बदलते रहें। अमूमन भारत में देखा जाता है कि पासवर्ड बदलने में काफी हम आलसी होते हैं, लेकिन यही आलस आने वाले समय में हमें हैकर्स का शिकार बना देता है।

यह भी पढ़ें- कोहली, शमी के धांसू खेल ने बचा लिए Disney+Hotstar के 24,789 करोड़ रुपए

अनजान लिंक से हमेशा रहें दूर

अपने फोन में आए मैसेज की अनजान लिंक पर क्लिक न करें। अगर आपने उस लिंक पर क्लिक कर दिया तो समझ लीजिए, आपने घर बैठे हैकर्स को दावत दे दी। क्योंकि लिंक पर क्लिक करते ही अब आपका फोन आपका नहीं बल्कि हैकर्स का हो गया है। वह जो चाहे आपके फोन में देख सकता है।

First published on: Nov 16, 2023 07:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें