---विज्ञापन---

बिजनेस

Reliance Industries Q2 Results: रिलायंस रिटेल का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 21.9% बढ़ा, नेट प्रॉफ‍िट हुआ 3457 करोड़ रुपये

आरआरवीएल की दूसरी तिमाही का समेकित सकल राजस्व 90,018 करोड़ रुपये रहा, जो साल-दर-साल 18.0 प्रतिशत अधिक है.

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Oct 18, 2025 14:47

Reliance Industries Results: न‍िवेशकों को जिस पर‍िणाम का प‍िछले कई द‍िनों से इंतजार था, आज वो आ गया है. र‍िलायंस इंडस्‍ट्रीज ने क्‍वाटर 2 के पर‍िणाम जारी कर द‍िए हैं. इसमें रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड ने कई प्रारूपों में मजबूत बिक्री वृद्धि और बेहतर परिचालन दक्षता के बीच तिमाही लाभ में 22 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए 3,457 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की है.

कंपनी ने बताया कि 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में शुद्ध लाभ पिछले वर्ष की इसी अवधि के 2,836 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,457 करोड़ रुपये हो गया है.

---विज्ञापन---

कंसोल‍िडेटेड ग्रॉस रेवेन्‍यू एक साल पहले की तुलना में 18 प्रतिशत बढ़कर 90,018 करोड़ रुपये हो गया है. परिचालन से समेकित राजस्व 79,128 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 66,502 करोड़ रुपये से 19 प्रतिशत अधिक है.

तिमाही EBITDA 6,816 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 16.5 प्रतिशत अधिक है. यह बढ़त अनुकूल मिश्रण के साथ उच्च राजस्व और स्टोर संचालन संकेतकों में सुधार के कारण हुई.

---विज्ञापन---

रिलायंस रिटेल वेंचर्स की कार्यकारी निदेशक ईशा एम. अंबानी ने कहा, “रिलायंस रिटेल ने तिमाही के दौरान मजबूत प्रदर्शन किया, जिसका श्रेय परिचालन उत्कृष्टता पर हमारे निरंतर ध्यान, स्टोर्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म में निवेश और विभिन्न उपभोक्ता समूहों में त्योहारी खरीदारी को जाता है. जीएसटी दरों में बदलाव से उपभोक्ता वृद्धि में और तेजी आएगी क्योंकि उपभोक्ताओं को कम कीमतों का लाभ मिलेगा. हमारी सफलता उपभोक्ता के बारे में हमारी गहरी समझ का प्रमाण है. हम लगातार नवाचार करते रहते हैं, नए कलेक्शन तैयार करने से लेकर आज के भारतीय उपभोक्ता से जुड़ने वाले अभियान बनाने तक और हमारा ध्यान ऐसे ब्रांड बनाने पर रहता है जो पूरे भारत में प्रेरणा और प्रतिध्वनित हों. “

दूसरी तिमाही में, कंपनी ने 412 नए स्टोर खोलकर अपने स्टोर नेटवर्क का विस्तार किया, जिससे कुल स्टोरों की संख्या 19,821 हो गई और परिचालन क्षेत्र 77.8 मिलियन वर्ग फुट हो गया.

किराना और फैशन एवं लाइफस्टाइल व्यवसायों में क्रमशः 23 प्रतिशत और 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिसका प्रमुख कारण त्योहारी खरीदारी रही.

जीएसटी दर में कमी और नए लॉन्च के कारण उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स ने 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की.

First published on: Oct 18, 2025 02:47 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.