---विज्ञापन---

Railway woman rule: ट्रेनों में महिलाओं की सुरक्षा हुई मजबूत! भारतीय रेलवे ने जारी की ये गाइडलाइंस

Railway woman rule: भारतीय रेलवे यात्रियों को सभी बेहतर सुविधाएं देने के साथ ही सुरक्षा के मुद्दे पर भी गंभीर है। महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर अंकुश लगाने के प्रयास में, भारतीय रेलवे ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के अधिकारियों से पिछले वर्षों के दौरान महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं का विवरण प्राप्त करने, […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Dec 27, 2022 16:04
Share :

Railway woman rule: भारतीय रेलवे यात्रियों को सभी बेहतर सुविधाएं देने के साथ ही सुरक्षा के मुद्दे पर भी गंभीर है। महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर अंकुश लगाने के प्रयास में, भारतीय रेलवे ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के अधिकारियों से पिछले वर्षों के दौरान महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं का विवरण प्राप्त करने, अपराधियों का एक डेटाबेस बनाने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए थे। साथ ही स्टेशनों पर उपलब्ध मुफ्त वाई-फाई का उपयोग पोर्न डाउनलोड करने के लिए भी ना यूज हो, इन सब बातों का भी ध्यान रखने को कहा है।

इस संबंध में आदेश जारी करते हुए रेलवे के अधिकारी प्लेटफॉर्म और यार्डों में तमाम इमारतों व सुनसान जगहों पर ऐसी इमारतों को तत्काल ध्वस्त करने को कह चुका है, जिनकी जरूरत नहीं है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए दिल्ली में अब ड्राइविंग लाइसेंस पाना हो जाएगा मुश्किल, नए दिशानिर्देश जारी

महिला सुरक्षा के लिए ये हैं गाइडलाइंस :

  • सभी पोस्ट कमांडरों (पीसी) को पिछले वर्षों के दौरान रिपोर्ट किए गए बलात्कार सहित महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं का विवरण प्राप्त करना चाहिए और डेटा का गहन विश्लेषण करना चाहिए।
  • कर्मियों को ऐसे अपराधों में शामिल अपराधियों की तस्वीरें लेनी चाहिए और एक डेटाबेस तैयार करना चाहिए, जिसे सीसीटीएनएस/आईसीजेएस और राज्य पुलिस डिजिटल डेटाबेस के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है।
  • सेवा प्रदाताओं के समन्वय से यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि रेलवे द्वारा प्रदान की जा रही मुफ्त इंटरनेट सेवाओं के माध्यम से पोर्न साइट्स तक पहुंच नहीं है।
  • संदिग्धों पर नजर रखना, ड्यूटी अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा दौरों के दौरान संवेदनशील स्थानों का नियमित दौरा करना होगा।
  • लंबी अवधि की योजना में बुनियादी ढांचे में सुधार, सीसीटीवी और अन्य सुरक्षा पहलुओं को शामिल किया जाए।
  • अधिकारियों ने महिला कोच पर कड़ी नजर रखने को कहा है।
  • ट्रेन के आने या जाने वाले स्टेशनों पर एस्कॉर्ट्स हो।
  • कर्मचारियों और यात्रियों दोनों को संवेदनशील बनाना।

और पढ़िए बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Dec 27, 2022 01:04 PM
संबंधित खबरें