---विज्ञापन---

बिजनेस

PM मोदी ने नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश को सौंपा, मेट्रो लाइन 3 का भी हुआ उद्घाटन

पीएम मोदी ने नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण का आज उद्घाटन कर द‍िया है. 1,160 हेक्टेयर में फैले इस एयरपोर्ट के आने के बाद छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यातायात का दबाव कम होगा. प्रधानमंत्री मोदी ने इसके साथ ही दक्षिण मुंबई को उपनगरों से जोड़ने वाली मुंबई मेट्रो लाइन-3 का उद्घाटन भी क‍िया.

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Oct 8, 2025 17:14
नवी मुंबई अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद संबोध‍ित करते हुए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अत्याधुनिक नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया. 19,650 करोड़ रुपये की लागत से बने इस हवाई अड्डे से मुंबई, पुणे और कोंकण क्षेत्र में व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा, इस एयरपोर्ट के शुरू होने से भीड़भाड़ वाले छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भार कम होगा.

पीएम मोदी ने कहा – व‍िकास की गत‍ि द‍िखती है
मुंबई को अब अपना दूसरा एयरपोर्ट मिल गया है, यह एशिया से कंक्टीविटी मिल का पत्थर साबित होगा, आज मुंबई को अंडरग्राउंड मेट्रो मिल गई है, सभी ऐतिहासिक बिल्डिंगों को संरक्षित रखते हुए यह मेट्रो बनाई गई है इसलिए इससे जुड़े सभी को धन्यवाद देता हूं, अब आईटीआई के छात्रों को भी सोलर एनर्जी, ग्रीन एनर्जी और एआई जैसी शिक्षा मिल पाएगी. आज पूरा देश विकसित भारत की सिद्धि में जुटा है. ऐसा भारत जिसमें सरकारी योजनाएं लोगों के जीवन को आसान बनाया. जब वंदे भारत से तेज ट्रेन दौड़ती है, समुद्र को चीरकर ब्रिज बनता है, तो गति दिखती है .

---विज्ञापन---

व‍िकस‍ित भारत का प्रतीक
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट में विकसित भारत का प्रतीक है. यह कमल के फूल जैसा है. इससे किसानों के उत्पाद,और मछुआरों के उत्पाद तेजी से दुनिया में पहुंच जाएगा. मैं महाराष्ट्र के लोगों को इस एयरपोर्ट की बधाई देता हूं. हमारी हवाई सेवा विकास का प्रमाण है. साल 2014 में हमने कहा था हमारा सपना है हवाई चप्पल वाला हवाई जहाज में चले. पहले 74 एयरपोर्ट था अब 160 है. हवाई सफर सस्ता करने के लिए हमने उड़ान योजना शुरू की. भारत के युवाओं के लिए हवाई क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा होंगे. जब 76000 करोड़ की लागत से वधावन जैसे पोर्ट बनता है तब रोजगार मिलता है.

क्‍यों हुई देरी
पीएम मोदी ने कहा क‍ि हमारे लिए इंफ्रास्ट्रक्चर पर लगने वाला पैसा लोगों के लिए होता है, दूसरी तरफ घोटालेबाज लोग हैं. कुछ समय के लिए जो सरकार आई थी उसने काम रोक दिया था, लोगों का नुकसान हुआ ,पैसे का बजट बढ़ गया. लोगों को मेट्रो के लिए 3 से 4 साल ज्यादा लगा, जो एक पाप है. हम यातायात के हर माध्यम को आपस में जोड़ रहे हैं.

---विज्ञापन---

प्रधानमंत्री ने कोनासीमा हादसे पर दुख व्यक्त किया, पीड़ितों को सहायता प्रदान की
प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के कोनासीमा जिले में हाल ही में हुए हादसे में हुई जानमाल की हानि पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की और इस कठिन समय में उनके प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. प्रधानमंत्री ने इस घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना की.

मुंबई मेट्रो लाइन-3
प्रधानमंत्री ने आचार्य अत्रे चौक से कफ परेड तक 12,200 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित मुंबई मेट्रो लाइन-3 के दूसरे चरण का भी उद्घाटन किया. उन्होंने 37,270 करोड़ रुपये की पूरी मुंबई मेट्रो लाइन 3 (एक्वा लाइन) राष्ट्र को समर्पित की, जो शहर के शहरी परिवहन परिवर्तन में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी.

मुंबई वन ऐप लॉन्च
प्रधानमंत्री मोदी ने मुंबई वन ऐप भी लॉन्च किया, जो यात्रियों को कई सार्वजनिक परिवहन ऑपरेटरों के बीच एकीकृत मोबाइल टिकटिंग सहित कई लाभ प्रदान करता है. उन्होंने महाराष्ट्र में कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार विभाग की अल्पकालिक रोजगार क्षमता कार्यक्रम (STEP) पहल का भी उद्घाटन किया. यह कार्यक्रम 400 सरकारी आईटीआई और 150 सरकारी तकनीकी उच्च विद्यालयों में शुरू किया जा रहा है, जो रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए कौशल विकास को उद्योग की आवश्यकताओं के साथ जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम है.

प्रधानमंत्री मोदी ने मुंबई वन ऐप भी लॉन्च किया, जो यात्रियों को कई सार्वजनिक परिवहन ऑपरेटरों के बीच एकीकृत मोबाइल टिकटिंग सहित कई लाभ देता है.

First published on: Oct 08, 2025 04:57 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.