Petrol Diesel Price Today 30 May 2024: दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत अन्य राज्यों के यहां ईंधन की कीमत हर दिन अपडेट की जाती है। साल 2017 से लगातार हर दिन सुबह 6 बजे भारतीय तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल की कीमत का संशोधन करती है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत के आधार पर भारत में पेट्रोल और डीजल के रेट को जारी किया जाता है। आज यानी 30 मई गुरुवार को भी ईंधन के रेट अपडेट कर दिए गए हैं, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर किसी तरह का कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। आइए जानते हैं आपके शहर में कितने रुपये लीटर के साथ पेट्रोल-डीजल मिल रहा है।
देश के चार महानगरों में ईंधन की कीमत
- देश की राजधानी दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये है
- देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में ति लीटर पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये और डीजल के रेट 92.15 रुपये है।
- भारत के प्रमुख महानगरों में से एक कोलकाता में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल की कीमत 90.76 रुपये है।
- चेन्नई में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये और डीजल की कीमत 92.34 रुपये है।
कहीं महंगा तो कहीं सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
- लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 94.56 रुपये की जगह 94.65 रुपये प्रति लीटर हो गई है। जबकि, डीजल की कीमत 87.66 रुपये की जगह 87.66 रुपये हो गई है।
- प्रयागराज में पेट्रोल की कीमत 95.28 रुपये की जगह 95.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 88.45 रुपये की जगह 88.56 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
- मथुरा में पेट्रोल की कीमत 94.41 रुपये है। जबकि, डीजल की कीमत 87.19 रुपये की जगह 87.44 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
- आगरा में पेट्रोल की कीमत 94.47 रुपये की जगह 94.70 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 87.53 रुपये की जगह 87.79 रुपये हो गई है।
- नोएडा में पेट्रोल की कीमत 95.66 रुपये की जगह 94.72 रुपये प्रति लीटर हो गई है। डीजल की कीमत 87.76 रुपये की जगह 87.83 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
ये भी पढ़ें- ये बैंक दे रहा है Fixed Deposit पर 8.35 प्रतिशत तक ब्याज
आपके शहर में प्रति लीटर पेट्रोल-डीजल की कीमत
शहर | पेट्रोल की कीमत | डीजल की कीमत |
नोएडा | 94.72 रुपये | 87.76 रुपये |
गुड़गांव | 94.90 रुपये | 87.76 रुपये |
लखनऊ | 94.56 रुपये | 87.66 रुपये |
कानपुर | 94.50 रुपये | 88.86 रुपये |
प्रयागराज | 95.28 रुपये | 88.45 रुपये |
आगरा | 94.47 रुपये | 87.53 रुपये |
वाराणसी | 95.07 रुपये | 87.76 रुपये |
मथुरा | 94.41 रुपये | 87.44 रुपये |
मेरठ | 94.43 रुपये | 87.49 रुपये |
गाजियाबाद | 94.65 रुपये | 87.75 रुपये |
गोरखपुर | 94.97 रुपये | 88.13 रुपये |
पटना | 106.06 रुपये | 92.87 रुपये |
जयपुर | 104.88 रुपये | 90.36 रुपये |
हैदराबाद | 107.41 रुपये | 95.65 रुपये |
बेंगलुरु | 99.84 रुपये | 85.93 रुपये |
भुवनेश्वर | 101.06 रुपये | 92.64 रुपये |
चंडीगढ़ | 94.64 रुपये | 82.40 रुपये |
SMS से जानें ईंधन के रेट
आप भारतीय तेल कंपनी की ऑफिशियल साइट, ऐप और SMS नंबर के माध्यम से ईंधन के रेट चेक कर सकते हैं। इंडियन ऑयल के SMS नंबर 9224992249 पर RSP और अपने शहर का कोड मैसेज कर दें। इसी तरह का मैसेज बीपीसीएल के 9223112222 नंबर पर कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल को HPPrice और अपने शहर का कोड मैसेज कर दें।
ये भी पढ़ें- बार-बार जा रही है बिजली? तो घर ले आएं ये डिवाइस; खूब चला सकेंगे लाइट और पंखा!