---विज्ञापन---

बिजनेस

Petrol Diesel Price Today: जारी हुई पेट्रोल और डीजल की कीमत, जानें आज के ईंधन रेट

Petrol Diesel Price Today 30 August 2024: आज पेट्रोल और डीजल की कीमत जारी हो गई है। आपके यहां ईंधन की कीमत कितनी है? आइए जानते हैं।

Author Edited By : Simran Singh Updated: Aug 30, 2024 08:14
Petrol Diesel Price Today 5 October 2024 in India
आज पेट्रोल और डीजल की कीमत

Petrol Diesel Price Today 30 August 2024: इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत का संशोधन किया जाता है। हर दिन इस तरह से फ्यूल रेट को भारतीय ऑयल कंपनियां अपडेट करती हैं। आज यानी 30 अगस्त शुक्रवार को भी पेट्रोल पीआर डीजल की कीमत को जारी कर दिया गया है। राष्ट्रीय स्तर पर ईंधन के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन राज्य स्तर पर अलग अलग राज्य और शहरों द्वारा विभिन्न टैक्स के लगाने से कीमतें भी अलग अलग हो जाती हैं। आइए जानते हैं महानगर के अलावा अन्य शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत कितनी है?

महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत

दिल्ली

प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये है।

---विज्ञापन---

मुंबई

प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये और डीजल की कीमत 92.15 रुपये है।

कोलकाता

प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये और डीजल की कीमत 104.95 रुपये है।

---विज्ञापन---

चेन्नई

प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 92.34 रुपये और डीजल की कीमत 92.34 रुपये है।

बेंगलुरु

प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 102.84 रुपये और डीजल की कीमत 88.95 रुपये है।

ये भी पढ़ें- Bank Holiday in September: 15 दिन रहेगी बैंकों की छुट्टी

अन्य शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत

राज्य पेट्रोल की कीमत डीजल की कीमत
अंडमान और निकोबार 82.42 78.01
आंध्र प्रदेश 108.29 96.17
अरुणाचल प्रदेश 90.92 80.44
असम 97.14 89.38
बिहार 105.18 92.04
चंडीगढ़ 94.24 82.4
छत्तीसगढ़ 100.39 93.33
दादरा और नगर हवेली 92.51 88
दमन और दीव 92.32 87.81
दिल्ली 94.72 87.62
गोवा 96.52 88.29
गुजरात 94.71 90.39
हरियाणा 94.24 82.4
हिमाचल प्रदेश 95.89 87.93
जम्मू और कश्मीर 99.28 84.61
झारखंड 97.81 92.56
कर्नाटक 102.86 88.94
केरल 107.56 96.43
मध्य प्रदेश 106.47 91.84
महाराष्ट्र 103.44 89.97
मणिपुर 99.13 85.21
मेघालय 96.34 87.11
मिजोरम 93.93 80.46
नागालैंड 97.7 88.81
ओडिशा 101.06 92.64
पुडुचेरी 94.34 84.55
पंजाब 94.24 82.4
राजस्थान 104.88 90.36
सिक्किम 101.5 88.8
तमिलनाडु 100.75 92.34
तेलंगाना 107.41 95.65
त्रिपुरा 97.47 86.5
उत्तर प्रदेश 94.56 87.66
उत्तराखंड 93.45 88.32
पश्चिम बंगाल 104.95 91.76

कैसे चेक करें फ्यूल रेट?

  1. भारत पेट्रोलियम के 9223112222 नंबर पर RSP और शहर का पिन कोड लिखकर मैसेज भेजें।
  2. इंडियन ऑयल के 9224992249 नंबर पर RSP और शहर का पिन कोड लिखकर मैसेज भेजें।
  3. हिंदुस्तान पेट्रोलियम के 9222201122 नंबर पर HPPrice और शहर का पिन कोड लिखकर मैसेज भेजें।

इन नंबर पर मैसेज भेजकर आप फ्यूल रेट का पता कर सकते हैं। अगर आप दिल्ली में रहते हैं, तो आपको इंडियन ऑयल के 9224992249 पर “RSP 110001” ये लिखकर SMS भेजना होगा।

First published on: Aug 30, 2024 08:11 AM

संबंधित खबरें