---विज्ञापन---

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जानें कहां हुआ सस्ता और कहां महंगा

Petrol Diesel Price Today 05 September 2024: आज यानी 5 सितंबर को पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी हो गई हैं। महानगरों के अलावा अन्य शहरों में ईंधन की कीमत कितनी है? आइए जानते हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Sep 5, 2024 07:52
Share :
Petrol Diesel Price Today
पेट्रोल और डीजल की कीमत

Petrol Diesel Price Today 05 September 2024: देश के प्रमुख शहरों में आज 5 सितंबर 2024 को भारतीय तेल कंपनियों द्वारा फ्यूल रेट को अपडेट कर दिया गया है। हालांकि राष्ट्र स्तर पर पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं जबकि कुछ शहरों में पेट्रोल सस्ता तो कुछ जगह महंगा भी हुआ है। वहीं, इंटरनेशनल मार्किट में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी है। आज ब्रेंट क्रूड ऑयल 72.99 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड ऑयल 69.36 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। पिछले कुछ दिनों की तुलना में यह काफी कम है।

उत्तर प्रदेश में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में 5 सितंबर, 2024 को पेट्रोल-डीजल के दाम में 10 पैसे की कमी हुई है। अधिकांश शहरों में पेट्रोल की कीमत 94 रुपये प्रति लीटर हो गई है। बीते सोमवार से राज्य में तेल के दाम में लगातार कमी देखी जा रही है। जबकि देश के अन्य हिस्सों में अभी भी ईंधन के दाम स्थिर हैं। मार्च 2024 से राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

---विज्ञापन---

मिजोरम में बढ़े दाम

वहीं, मिजोरम सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम इस महीने की शुरुआत से 4 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ा दिए हैं। सरकार ने स्पष्ट किया है कि इस बढ़ोतरी से प्राप्त होने वाली राशि का उपयोग राज्य के बुनियादी ढांचे और सड़कों के रखरखाव के लिए किया जाएगा। ऐसा भी कहा जा रहा है कि हो सकता है कि राज्य सरकार के पास पर्याप्त वित्तीय संसाधन न हों और इसीलिए उसे एडिशनल रेवेनुए जुटाने के लिए यह कदम उठाना पड़ा हो। नई कीमतें राज्य में एक सितंबर से लागू हो गई हैं।

Petrol Diesel Price

---विज्ञापन---

वहीं, आज महानगरों के अलावा दूसरे शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत कितनी है? चलिए जानें

महानगरों में पेट्रोल की कीमत

  1. दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये है।
  2. मुंबई में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये है।
  3. कोलकाता में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये है।
  4. चेन्नई में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये है।
  5. बेंगलुरु में प्रती लीटर पेट्रोल की कीमत 102.84 रुपये है।

महानगरों में डीजल की कीमत

  1. दिल्ली में प्रति लीटर डीजल के रेट 87.62 रुपये है।
  2. मुंबई में प्रति लीटर डीजल के रेट 92.15 रुपये है।
  3. कोलकाता में प्रति लीटर डीजल के रेट 91.76 रुपये है।
  4. चेन्नई में प्रति लीटर डीजल के रेट 92.34 रुपये है।
  5. बेंगलुरु में प्रति लीटर डीजल के रेट 88.95 रुपये है।

उत्तर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में, खासकर लखनऊ और कानपुर में, पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी देखी गई है।

शहरवार दाम

  • लखनऊ: पेट्रोल – 94.50 रुपये/लीटर, डीजल – 88.86 रुपये/लीटर
  • कानपुर: पेट्रोल – 94.50 रुपये/लीटर, डीजल – 88.86 रुपये/लीटर
  • प्रयागराज: पेट्रोल – 94.46 रुपये/लीटर, डीजल – 88.74 रुपये/लीटर
  • मथुरा: पेट्रोल – 94.08 रुपये/लीटर, डीजल – 87.25 रुपये/लीटर
  • वाराणसी: पेट्रोल – 95.05 रुपये/लीटर, डीजल – 88.24 रुपये/लीटर
  • अयोध्या: पेट्रोल – 94.28 रुपये/लीटर, डीजल – 87.45 रुपये/लीटर

अन्य राज्यों में पेट्रोल-डीजल के रेट

राज्य पेट्रोल की कीमत डीजल की कीमत
अंडमान और निकोबार 82.42 78.01
आंध्र प्रदेश 108.29 96.17
अरुणाचल प्रदेश 90.92 80.44
असम 97.14 89.38
बिहार 105.18 92.04
चंडीगढ़ 94.24 82.4
छत्तीसगढ़ 100.39 93.33
दादरा और नगर हवेली 92.51 88
दमन और दीव 92.32 87.81
दिल्ली 94.72 87.62
गोवा 96.52 88.29
गुजरात 94.71 90.39
हरियाणा 94.24 82.4
हिमाचल प्रदेश 95.89 87.93
जम्मू और कश्मीर 99.28 84.61
झारखंड 97.81 92.56
कर्नाटक 102.86 88.94
केरल 107.56 96.43
मध्य प्रदेश 106.47 91.84
महाराष्ट्र 103.44 89.97
मणिपुर 99.13 85.21
मेघालय 96.34 87.11
मिजोरम 93.93 80.46
नागालैंड 97.7 88.81
ओडिशा 101.06 92.64
पुडुचेरी 94.34 84.55
पंजाब 94.24 82.4
राजस्थान 104.88 90.36
सिक्किम 101.5 88.8
तमिलनाडु 100.75 92.34
तेलंगाना 107.41 95.65
त्रिपुरा 97.47 86.5
उत्तर प्रदेश 94.56 87.66
उत्तराखंड 93.45 88.32
पश्चिम बंगाल 104.95 91.76

ये भी पढ़ें : अब हाथ धोकर WhatsApp के पीछे पड़े Elon Musk, X यूजर्स को दिया कमाल का फीचर

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Sep 05, 2024 07:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें