---विज्ञापन---

बिजनेस

NSE Holiday 2025: आज खुला रहेगा शेयर बाजार? चेक करें द‍िवाली मुहूर्त ट्रेड‍िंग की तारीख और समय

बीएसई और एनएसई के छुट्ट‍ियों के कैलेंडर (BSE and NSE holiday calendar 2025) के अनुसार, शेयर बाजार आज, सोमवार 20 अक्टूबर 2025 को हमेशा की तरह खुले रहेंगे.

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Oct 20, 2025 08:17

Stock Market Open or Close Today, October 20?: बहुत से लोगों को कंफ्यूजन है क‍ि आज शेयर बाजार में कारोबार होगा या बंद रहेगा. क्‍योंक‍ि भारत में आज द‍िवाली का त्‍योहार मनाया जा रहा है और इस मौके पर सभी दफ्तरों में छुट्ट‍ियां भी हैं. लेक‍िन शेयर बाजार में आज सामान्‍य द‍िन की तरह कामकाज होगा.

दरअसल, स्‍टॉक मार्केट में आज 20 अक्‍टूबर 2025 की बजाय 21 अक्‍टूबर 2025 को छुट्टी रहेगी और द‍िवाली की व‍िशेष मुहूर्त ट्रेड‍िंग (Muhurat Trading) भी 21 अक्‍टूबर 2025 को ही होगी. इस साल मुहूर्त ट्रेड‍िंग का समय (Muhurat Trading 2025 Time) भी बदल गया है. इस बार शाम की बजाय दोपहर में मुहूर्त ट्रेड‍िंग होगी. 21 अक्‍टूबर को दोपहर 1:45 pm से लेकर 2:45 pm बजे तक मुहूर्त ट्रेड‍िंग का समय होगा.

---विज्ञापन---

BSE NSE कैलेंडर में कब है छुट्टी

बीएसई और एनएसई के अवकाश कैलेंडर (BSE and NSE holiday calendar 2025) के अनुसार, शेयर बाजार आज सोमवार 20 अक्टूबर 2025 को सामान्य रूप से खुले रहेंगे.

---विज्ञापन---

एक्सचेंजों के लिए आधिकारिक दिवाली अवकाश मंगलवा 21 अक्टूबर को है, जब बीएसई और एनएसई दोनों दिवाली लक्ष्मी पूजन के अवसर पर नियमित कारोबार के लिए बंद रहेंगे. हालांकि, उसी दिन, दोनों एक्सचेंज एक विशेष एक घंटे का मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र आयोजित करेंगे, जो निवेशकों के लिए शुभ नई शुरुआत और समृद्धि का प्रतीक एक लंबे समय से चली आ रही परंपरा है.

मुहूर्त ट्रेडिंग 2025 तिथि और समय

एक्सचेंज नोटिफिकेशन के अनुसार, मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र 21 अक्टूबर को दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे के बीच होगा, जबकि प्री-ओपनिंग सत्र दोपहर 1:30 बजे से 1:45 बजे तक होगा.

नए सत्र के साथ ही विक्रम संवत 2082, हिंदू नव वर्ष, जो दिवाली से शुरू होता है, की भी शुरुआत हो रही है. परंपरागत रूप से, ‘मुहूर्त’ सत्र – शुभ समय – के दौरान ट्रेडिंग करने से निवेशकों के लिए समृद्धि और वित्तीय विकास की संभावना होती है.

बुधवार, 22 अक्टूबर को बाजार बंद रहेंगे

बुधवार, 22 अक्टूबर को दिवाली के अगले दिन बलिप्रतिपदा के अवसर पर भी बाजार बंद रहेंगे. ट्रेडिंग गुरुवार, 23 अक्टूबर को फिर से शुरू होगी.

आगामी शेयर बाजार अवकाश 2025

इसके बाद, शेयर बाजार का अगला अवकाश 5 नवंबर को श्री गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के अवसर पर होगा. जबकि 2025 का आखिरी शेयर बाजार अवकाश 25 दिसंबर, 2025 को क्रिसमस के दिन होगा.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) की छुट्टियां

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ने दिवाली लक्ष्मी पूजन और बलिप्रतिपदा के उपलक्ष्य में 21 और 22 अक्टूबर को अवकाश की भी घोषणा की है. एमसीएक्स 21 अक्टूबर को दिन भर पूरी तरह बंद रहेगा, जबकि कमोडिटी एक्सचेंज 22 अक्टूबर को शाम के सत्र के लिए खुलेगा. यह 21 अक्टूबर, 2025 को मुहूर्त ट्रेडिंग भी करेगा.

First published on: Oct 20, 2025 08:17 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.