---विज्ञापन---

बिजनेस

Airport Close: छह घंटे के लिए बंद रहेगा यह एयरपोर्ट, नोट कर लें डेट और टाइमिंग; वरना होंगे परेशान

20 नवंबर को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर छह घंटे के लिए उड़ानें निलंबित रहेंगी. सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कोई भी फ्लाइट न तो उड़ान भरेगी और न ही उतरेगी. आइये आपको इसके पीछे का कारण बताते हैं.

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Nov 6, 2025 08:21

Mumbai International Airport: अगर आप मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सफर करते हैं तो आपके ल‍िए ये जरूरी खबर है. क्‍योंक‍ि मुंबई का ये हवाई अड्डा 20 नवंबर को 6 घंटे के ल‍िए हवाई सेवाएं बंद रखने वाला है. इस दौरान न तो कोई भी फ्लाइट टेक ऑफ होगी और ना ही लैंड करेंगी.

हवाई अड्डा संचालक अडाणी ग्रुप और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के अनुसार दरअसल, इस दिन मानसून के बाद रनवे की मरम्मत और तकनीकी निरीक्षण किया जाएगा. इस दौरान, दोनों रनवे 09/27 और 14/32 सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक पूरी तरह से बंद रहेंगे.

अधिकारियों के अनुसार, उड़ान सुरक्षा, रनवे की मजबूती और अंतरराष्ट्रीय विमानन मानकों को बनाए रखने के लिए यह काम जरूरी है. हवाई अड्डे ने पहले ही एक नोटम जारी कर दिया है और एयरलाइनों को सूचित कर दिया है ताकि उड़ान कार्यक्रम में आवश्यक बदलाव किए जा सकें और यात्रियों को असुविधा न हो.

हवाई अड्डा संचालक के अनुसार, रनवे को बंद करने का यह निर्धारित कार्य सुरक्षा, विश्वसनीय उड़ान संचालन और अंतरराष्ट्रीय विमानन मानकों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है. रखरखाव योजना के तहत दोनों क्रॉस रनवे बंद किए जाएंगे.

मुंबई हवाई अड्डे पर दो रनवे जुड़े हुए हैं – मुख्य रनवे 9/27 और द्वितीयक रनवे 14/32. दोनों मिलकर हर दिन लगभग 950 उड़ानों का संचालन करते हैं, जिससे यह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाद देश का दूसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा बन गया है.

एयरलाइनों और अन्य संबंधित एजेंसियों को अपनी उड़ान समय-सारिणी और कर्मचारियों की योजना को पहले से समायोजित करने में सक्षम बनाने के लिए एयरमैन को नोटिस (NOTAM) पहले ही जारी किया जा चुका है. MIAL ने कहा कि इस तरह की अग्रिम सूचना से परिचालन में बेहतर समन्वय होता है और यात्रियों की असुविधा कम होती है.

रखरखाव के दौरान, रनवे का तकनीकी निरीक्षण, सतह की मरम्मत, प्रकाश व्यवस्था, चिह्नों और जल निकासी प्रणालियों का निरीक्षण किया जाएगा ताकि भविष्य में उड़ानों की सुरक्षा और गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके.

First published on: Nov 06, 2025 08:21 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.