Anant ambani: बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की गुरुवार को राधिका मर्चेंट के साथ राजस्थान, नाथद्वारा में नाथजी मंदिर में सगाई हुई है। सगाई के बाद दोनों पारंपरिक राज-भोग-श्रृंगार समारोहों में शामिल हुए। सगाई समारोह में परिवार के सदस्य समेत केवल कुछ करीबी रिश्तेदार मौजूद थे। अभी शादी की डेट बताई नहीं गई है। इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर लोग अनंत और राधिका को बधाई दे रहे हैं।
कौन है राधिका
राधिका बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। वीरेन मर्चेंट गुजरात के कच्छ के रहने वाले हैं। वह एनकोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ और वाइस चेयरमैन हैं। राधिका ने प्राथमिक शिक्षा मुंबई के इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल से की है। इसके बाद न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से राजनीति और अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन की है।
और पढ़िए – सातवें आसमान से गिरा सोना, 1600 रुपये तक हुआ सस्ता
बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं
राधिका और अनंत बचपन से एक दूसरे को जानते हैं। अनंत ने अमेरिका में ब्राउन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। वह वर्तमान में RIL के एनर्जी बिजनेस का नेतृत्व करते हैं। इससे पहले उन्होंने जियो प्लेटफॉर्म्स और रिलायंस रिटेल वेंचर्स के बोर्ड में मेंबर के रूप में काम किया है
भोज कराया
बता दें मुकेश अंबानी की बेटी ईशा ने 19 नवंबर को अमेरिका के लॉस एंजिलिस में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था। अंबानी परिवार अपनी बेटी ईशा अंबानी को संतान प्राप्ति की मनोकामना पूरी होने पर श्रीनाथ जी मंदिर में विशेष पूजा पाठ और नगर भोज का आयोजन किया। परिवार की ओर से स्थानीय आदिवासी परिवारों को भोजन का पहला न्योता भेजा था।
और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें