---विज्ञापन---

साल 2024 में हो रहे कई बदलाव, हाई स्पीड नेट से लेकर कार के लिए रहें तैयार

अगले साल अंबानी और मस्क के प्लान कमाल के हैं। भारत के दूर दराज एरिया में भी हाई स्पीड इंटरनेट देखने को मिल सकता है।

Edited By : Shubham Upadhyay | Updated: Nov 19, 2023 20:12
Share :
mukesh ambani, elon musk tesla, business news in hindi,
Photo Credit: Google

Ambani and Musk: साल 2023 खत्म होने में बस कुछ ही दिन का समय बाकी है। इसके बाद नए साल का आगाज हो जाएगा। नए साल में भारत को कई उम्मीदें हैं, क्योंकि कई नए प्लान के साथ कंपनियां उतरने वाली हैं, जिसमें मस्क से लेकर मुकेश अंबानी जैसे बड़े दिग्गज शामिल हैं। विश्व की बड़ी कंपनियों की नजर भारत के ऊपर है। चलिए आपको बताते हैं कि साल 2024 में क्या कुछ खास रहने वाला है।

अंबानी के साथ मस्क की है मास्टरप्लानिंग

मस्क जहां अपनी टेस्ला और स्टारलिंक के जरिए भारतीय बाजार में एंट्री करने को तैयार हैं, वहीं दूसरी तरफ मुकेश अंबानी की जिओ भी अपनी फाइबर स्पेस के जरिए भारत के गांव को डिजिटल करने को बेताब हो रही है। यानी एक तरफ हाई स्पीड इंटरनेट और दूसरी तरफ हाई स्पीड की टेस्ला कार भारत देश का साल 2024 में इंतजार कर रही है।

---विज्ञापन---

विश्व की तीसरी सबसे बड़ी इकॉनमी पर नजर

भारत को अगर विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना है तो साल 2024 देश के लिए अहम साबित हो सकता है। यह वह साल है जब भारत के अंदर डिमांड को सबसे उंचे लेवल पर माना जा रहा है। यानी अभी तक के हाई लेवल 2024 में दिख सकते हैं। जब डिमांड ज्यादा होगी तो सप्लाई यानी प्रोडक्शन भी कंपनियों का जबरदस्त तरीके से बढ़ेगा। जिससे जीडीपी में ग्रोथ आनी ही आनी है।

यह भी पढ़ें- कैसे एक फ्लॉप प्लान ने खड़ी कर दी Swiggy, पढ़ें कंपनी की सक्सेस स्टोरी

---विज्ञापन---

एक साथ कई सेक्टर में दिखेगी ग्रोथ

साल 2024 में टेलीकॉम, ऑटो के साथ बैंकिंग सेक्टर भी धूम मचाता हुआ नजर आ सकता है। RBI की पॉलिसी की वजह से बैंक Nifty नीचे जा रहा है। पर जल्द ही इसमें रिकवरी दिखाई देगी। तो फिर इंतजार किस बात का, तैयार रहें अपने बजट के साथ क्योंकि मस्क और मुकेश अंबानी आपके लिए जबरदस्त ऑफर्स लेकर आ रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Shubham Upadhyay

First published on: Nov 19, 2023 08:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें