---विज्ञापन---

बिजनेस

Muhurat Trading 2025: सोम या मंगलवार, जानें कब होगी BSE, NSE में मुहूर्त ट्रेड‍िंग; कब बंद रहेगा बाजार?

Muhurat Trading 2025: जारी सर्कुलर के अनुसार द‍िवाली के मौके पर मुहूर्त ट्रेड‍िंग (Muhurat trading) 21 अक्‍टूबर मंगलवार को होगी. इस द‍िन शेयर बाजार में स‍िर्फ एक घंटे के ल‍िए ही ट्रेड‍िंग होगी.

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Oct 18, 2025 12:50
जानें कब होगी मुहूर्त ट्रेड‍िंग

Muhurat Trading 2025: इस साल भारत में दिवाली सोमवार 20 अक्टूबर को मनाई जाएगी, लेकिन भारतीय शेयर बाजार में टोकन बाजार का कारोबार उस दिन नहीं होगा. दरअसल, दलाल स्ट्रीट सोमवार को सामान्य कारोबारी घंटों के लिए यानी सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 3.30 बजे तक खुला रहेगा. और मंगलवार को केवल एक घंटे का शुभ मुहूर्त कारोबार होगा.

Muhurat trading 2025: टाइम, डेट और ड‍िटेल

---विज्ञापन---

एक्सचेंजों पर जारी सर्कुलर के अनुसार, मुहूर्त ट्रेडिंग मंगलवार 21 अक्टूबर को होगी, न कि सोमवार, 20 अक्टूबर को. इस दिन, भारतीय शेयर बाजार एक घंटे के कारोबारी सत्र को छोड़कर बंद रहेगा.

इस साल के चलन से हटकर, मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र दोपहर 1.45 बजे से 2.45 बजे तक होगा. आमतौर पर, विशेष सत्र शाम को आयोजित किया जाता है. सर्कुलर के अनुसार, दोपहर 1.30 बजे से 1.45 बजे तक 15 मिनट का प्री-ओपन सत्र होगा, जबकि सामान्य ट्रेडिंग दोपहर 1.45 बजे से शुरू होगी.

---विज्ञापन---

निवेशकों को ध्यान देना चाहिए कि दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र के दौरान किए गए सभी ट्रेडों के परिणामस्वरूप निपटान दायित्व होंगे.

इस बीच, दिवाली, 21 अक्टूबर को मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र को छोड़कर, बंद रहने के अलावा, भारतीय शेयर बाजार बुधवार, 22 अक्टूबर को दिवाली बलिप्रतिपदा के अवसर पर भी अवकाश रखेंगे.

मुहूर्त ट्रेडिंग क्या है?

मुहूर्त ट्रेडिंग एक स्‍पेशल एक घंटे का सत्र है जो किसी भी अन्य कारोबारी दिन की तरह पूरी औपचारिकता के साथ आयोजित किया जाता है.

निवेशक अक्सर इस सांकेतिक ट्रेडिंग सत्र में भाग लेते हैं क्योंकि इस समय निवेश करना शुभ माना जाता है, क्योंकि दिवाली नए संवत वर्ष की शुरुआत का प्रतीक है. मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान ट्रेडिंग वॉल्यूम आमतौर पर कम होता है.

कई निवेशक इस दिन लंबी अवधि के लिए या पारिवारिक अनुष्ठान के रूप में शेयर खरीदते हैं.

First published on: Oct 18, 2025 12:50 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.