---विज्ञापन---

बैंक अकाउंट में इतना पैसा… तो Income Tax वाले भेज देंगे नोटिस, क्या कहता है नियम

Income Tax Rule On Cash Deposit Limit In Bank Account: अगर आपका भी बैंक में सेविंग अकाउंट है और अपनी बचत का पैसा उसमें सेव करते हैं तो जान लें कि डिपॉजिट को लेकर भी कुछ नियम हैं। अगर आपके अकाउंट में नियमों के खिलाफ पैसे दिखते हैं तो आपके पास इनकम टैक्स नोटिस आ सकता है। जानें क्या कहता है इनकम टैक्स से जुड़ा नियम।

Edited By : Prerna Joshi | Updated: Apr 28, 2024 18:27
Share :
Money Deposit Limit In Bank Account
Money Deposit Limit In Bank Account

Avoid Income Tax Notice By Money Deposit Limit In Bank Account: आजकल ऑनलाइन पेमेंट का इतना चलन हो गया है कि लोगों ने कैश रखना काफी कम कर दिया है। लोग ऑनलाइन पेमेंट को न सिर्फ सहूलियत वाला बल्कि सेफ भी मानते हैं। इसी वजह से वह अपने बैंक अकाउंट में पैसा जरूर रखते हैं। बैंक अकाउंट में पैसे सेव भी होते हैं और उसके साथ-साथ डिपॉजिट किए गए पैसे पर ब्याज भी मिलता है। इस बीच कई बार लोग लाखों रुपये अपने बैंक खातों में जमा करे रखते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि एक लिमिट से ज्यादा पैसा होने पर आपके पास इनकम टैक्स का नोटिस आ सकता है? जानें क्या कहता है नियम।

इनकम टैक्स को जानकारी होनी जरूरी

देशभर में ज्यादातर लोगों के पास सेविंग अकाउंट यानी बचत खाता होता है जिसमें वह अपना पैसा सेव करते हैं और ज्यादातर ट्रांजेक्शन इसी अकाउंट से किया जाता है। एक व्यक्ति जितना चाहे उतना पैसा इस अकाउंट में रख सकता है लेकिन इसपर एक शर्त है कि जमा की गई राशि इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आनी चाहिए। अगर ऐसा होता है तो इससे जुड़ी जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को देनी होगी।

---विज्ञापन---

इतने लाख से ज्यादा पैसे हैं तो…

आपको बता दें कि आईटीआर डिपार्टमेंट को यह जानकारी होती है कि हर बैंक में हर किसी कस्टमर के अकाउंट में कितने पैसे जमा हैं। ऐसे में सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज की तरफ से यह सुनिश्चित किया गया है कि अगर किसी कस्टमर के अकाउंट में एक फाइनेंशियल ईयर में 10 लाख से ज्यादा पैसे जमा हैं तो इसकी जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दी जाए। म्यूचुअल फंड, कैश डिपॉजिट, बॉन्ड और शेयरों में इन्वेस्टमेंट और फॉरेन करेंसी जैसे ट्रैवलर चेक, फॉरेक्स कार्ड और ऐसी बाकी चीजों को खरीदने पर भी 10 लाख रुपए की यह लिमिट लागू होती है।

यह भी पढ़ें: Aadhaar Card से कैसे लें Loan? इन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से मिल जाएगा पैसा

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Prerna Joshi

First published on: Apr 28, 2024 06:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें