LPG Cylinder Price: सरकार, देश के गरीब और जरूरतमंद लोगों को सहायता पहुंचाने के लिए कई योजनाएं चला रही है. इसी कड़ी में सरकार ने साल 2016 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) की शुरुआत की थी. इसके तहत सरकार 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर पर 300 रुपये तक की सब्सिडी दे रही है. इसका मतलब है कि आप 300 रुपये कम में गैस सिलेंडर खरीद सकते हैं. लेकिन ये बात ध्यान रखें कि यह सब्सिडी सिर्फ PM उज्ज्वला योजना के तहत लिस्टेड लोगों को ही मिलती है. अगर आप इस स्कीम के तहत रजिस्टर्ड नहीं हैं, तो आपको सब्सिडी नहीं मिलेगी.
School Closed: 24 या 25 नवंबर को है गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस? जानें स्कूलों में कब रहेगी छुट्टी
बता दें कि आपको एजेंसी से सिलेंडर खरीदते समय पूरी कीमत देनी होगी. सब्सिडी की रकम कुछ ही दिनों में कस्टमर के अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश भर में 12 करोड़ से ज्यादा लोग PM उज्ज्वला योजना में एनरोल हैं. अकेले उत्तर प्रदेश में 1.75 करोड़ से ज्यादा लोग इस स्कीम में एनरोल हैं.
सब्सिडी के बाद सिलेंडर की कीमत कितनी होगी?
सब्सिडी के बाद, ग्राहकों को गैस सिलेंडर बहुत सस्ता मिलेगा. दिल्ली में 853 तो, लखनऊ में, एक रेगुलर गैस सिलेंडर की कीमत 890 रुपये तक है. अगर आप PM उज्ज्वला योजना में एनरोल हैं, तो आपको 300 रुपये की सब्सिडी मिलेगी. यानी सब्सिडी के दिल्ली में आपको सिलेंडर कुल 553 और लखनऊ में 590 में मिल सकता है.
एक साल में कितने सिलेंडर पर ले सकते हैं सब्सिडी?
PM उज्ज्वला योजना के तहत आप सीमित संख्या में ही कुकिंग गैस सिलेंडर पर 300 रुपये की सब्सिडी ले सकते हैं. हर साल सिर्फ 9 सिलेंडर पर ही सब्सिडी मिलेगी. हालांकि इससे पहले सरकार हर साल 12 सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देती थी. लेकिन, सिलेंडर की संख्या कम करके सब्सिडी की रकम बढ़ा दी गई है.
देश के प्रमुख शहरों में क्या है 14.2 KG सिलेंडर की कीमत?
नई दिल्ली : 853.00
मुंबई: 852.50
गुड़गांव : 861.50
बेंगलुरु : 855.50
चंडीगढ़: 862.50
जयपुर: 856.50
पटना : 942.50
कोलकाता: 879.00
चेन्नई: 868.50
नोएडा : 850.50
भुवनेश्वर: 879.00
हैदराबाद : 905.00
लखनऊ: 890.50
त्रिवेंद्रम: 862.00
