---विज्ञापन---

बिजनेस

Khesari Lal Yadav Net Worth: लाखों का सोना, करोड़ों की कार, जानें क‍ितने अमीर हैं खेसारी लाल; क‍ितनी है नेटवर्थ

Khesari Lal Yadav Net Worth: खेसारी लाल यादव छपरा सीट से चुनावी दंगल में एंट्री मार रहे हैं. खेसारी लाल आरजेडी से चुनाव में खड़े हो रहे हैं. आइये आपको बताते हैं क‍ि वह क‍ितने अमीर हैं?

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Oct 18, 2025 15:51

Khesari Lal Yadav Net Worth: भोजपुरी अभिनेता-गायक खेसारी लाल यादव बिहार विधानसभा चुनाव में छपरा सीट से राजद उम्मीदवार हैं. 39 वर्षीय खेसारी लाल यादव, जिन्होंने लगभग 70 फिल्मों में अभिनय किया है, बिग बॉस 13 का भी हिस्सा रह चुके हैं. उनका जन्म सारण जिले के छपरा में हुआ था, जहां से पिछले दो चुनावों में भाजपा के सीएन गुपरा जीते थे. हालांकि, अब एनडीए ने इस सीट से छोटी कुमारी को मैदान में उतारा है, जिसका मतलब है कि यह चुनाव क्षेत्र में नए लोगों के बीच मुकाबला होगा.

खेसारी लाल ने अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था, “मैं कोई पारंपरिक नेता नहीं हूं; मैं आप सबका बेटा हूं; मैं खेत-खलिहानों का लाल हूं; मैं हर वर्ग की आवाज और युवा भाइयों का उत्साह हूं. मेरे लिए राजनीति कुर्सी की दौड़ नहीं है; यह एक जिम्मेदारी है – छपरा के हर घर तक विकास पहुंचाना.”

खेसारी लाल यादव कितने अमीर हैं?

---विज्ञापन---

मार्च में, हिंदी मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया था कि खेसारी लाल यादव की कुल संपत्ति 14 करोड़ रुपये है. हालांकि, हलफनामे से पता चलता है कि अब उनकी संपत्ति 24.81 करोड़ रुपये है.

उनके हलफनामे के अनुसार, उनके पास 16.89 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 7.91 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. उनकी पत्नी चंदा देवी के पास 90.02 लाख रुपये की चल संपत्ति और 6.49 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है.

जनसत्ता की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि भोजपुरी अभिनेता के पास 5 लाख रुपये और उनकी पत्नी के पास 2 लाख रुपये नकद हैं. दंपति के कई बैंक खाते हैं और उनके पास 35 लाख रुपये के सोने के आभूषण हैं. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि उनकी संपत्तियों में 3 करोड़ रुपये की एक कार भी शामिल है.

First published on: Oct 18, 2025 03:51 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.