---विज्ञापन---

बिजनेस

IRCTC से कन्फर्म टिकट के लिए कब बुकिंग करना सही? जानें रेलवे नियम से जुड़ी खास बातें

IRCTC Train Ticket Confirm: अगर आप ट्रेन की कन्फर्म टिकट चाहते हैं तो इसके लिए समय का खास ध्यान रखना होगा। किस समय आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट खरीद रहे हैं? इसका खास ध्यान रखना होगा, आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Simran Singh Updated: Jun 27, 2025 11:48
IRCTC Train tatkal Ticket Confirm tips | IRCTC Train tatkal Ticket Confirm tricks | IRCTC | tatkal Ticket Confirm | Train
Image Credit- News 24

IRCTC Train Ticket Confirm: भारतीय रेलवे से सफर करना हर किसी के लिए किफायती माना जाता है। अन्य वाहनों की तुलना में इसकी कीमत कम होती है और आम लोगों के लिए ट्रेन का सफर सस्ता हो सकता है। हालांकि, ट्रेन सीट कन्फर्म के लिए करीब 2 महीने पहले ही टिकट बुकिंग करना सही रहता है। वहीं, अगर अचानक से प्लान बनता है और इस कारण तत्काल ट्रेन टिकट की बुकिंग करनी पड़ रही है और टिकट कन्फर्म चाहते हैं तो इसके लिए समय का खास ध्यान रखना होता है और आप कन्फर्म टिकट हासिल कर सकते हैं।

तत्काल टिकट बुकिंग पर सीट कन्फर्म

IRCTC से ट्रेन टिकट बुकिंग के दौरान कन्फर्म सीट के लिए कुछ खास नहीं करना बस एक ट्रिक है जिसे अपनाना है। सिर्फ टाइम और लॉगिन ट्रिक को जानकर आपके लिए सीट कन्फर्म हो सकती है। आइए जानते हैं कि कब और कैसे ट्रेन की टिकट बुक करने पर कन्फर्म सीट मिल सकती है।

---विज्ञापन---

हर दिन तत्काल बुकिंग की शुरुआत कब होती है?

IRCTC नियम के मुताबिक तत्काल टिकट की बुकिंग के लिए समय तय है। हर दिन दो कैटेगरी के लिए तत्काल बुकिंग की सर्विस दी जाती है। AC क्लास बुकिंग के लिए सुबह 10 बजे का समय है। जबकि, स्लीपर क्लास बुकिंग के लिए समय सुबह 11 बजे से है। ऐसे में तत्काल टिकट बुकिंग करने वालों की काफी भीड़ होती है और सर्वर डाउन भी हो जाता है, लेकिन अगर सही समय पर लॉगिन कर लेंगे तो टिकट कन्फर्म मिल सकती है।

बुकिंग से कितने देर पहले करें लॉगिन?

सबसे बड़ा सवाल ये ही रहता है कि तत्काल बुकिंग के लिए किस समय लॉगिन करना सही है? अगर आपका भी ये सवाल है तो इसका जवाब- करीब 5 मिनट पहले तत्काल बुकिंग के लिए लॉगिन कर लें। AC टिकट बुकिंग के लिए सुबह 9:55 तक लॉगिन कर लें। जबकि, स्लीपर क्लास बुकिंग के लिए सुबह 10:55 तक लॉगिन कर लें।

---विज्ञापन---

कैसे मिलेगी कन्फर्म ट्रेन टिकट?

रेलवे की तत्काल कन्फर्म टिकट बुकिंग खुलने से 5 मिनट पहले लॉगिन कर लें। इसके अलावा मास्टर लिस्ट भी तैयार रखें यानी पैसेंजर का नाम, अन्य डिटेल्स के साथ-साथ आईआरसीटीसी वॉलेट में पहले ही पैसे रख दें। जल्दी भुगतान के लिए UPI Payment प्रोसेस को भी अपना सकते हैं।

ये भी पढ़ें- New Rules: 1 जुलाई से आधार-पैन कार्ड, बैंकिंग से लेकर ट्रेन टिकट बुकिंग तक होंगे 5 बड़े बदलाव; जानें आम आदमी पर कैसा असर?

First published on: Jun 27, 2025 11:48 AM

संबंधित खबरें