IRCTC Tour Package: लंबे समय से आप भी धार्मिक यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन किसी वजह से जा नहीं पा रहे हैं, तो ऐसे में अब आप सस्ते में उज्जैन और इंदौर के प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन कर पाएंगे। हाल ही में आईआरसीटीसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यात्रियों के लिए एक किफायती टूर पैकेज निकाला है, जिसके तहत आप देश में मौजूद प्राचीन मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं।
इस टूर पैकेज को लेने पर आपको उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर, सांदीपनि आश्रम, चिंतामन गणेश मंदिर, हरसिद्धि मंदिर और मंगलनाथ मंदिर के दर्शन करने का मौका मिलेगा। इसी के साथ आप ओंकारेश्वर और अखिलेश्वर मंदिर के भी दर्शन कर पाएंगे। चलिए विस्तार से जानते हैं आईआरसीटीसी के इस पैकेज के बारे में।
6 दिन का सबसे सस्ता टूर पैकेज!
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज की शुरुआत भुवनेश्वर एयरपोर्ट से होगी। जहां से फ्लाइट के जरिए आपको उज्जैन और फिर इंदौर लेकर जाया जाएगा। 5 रात और 6 दिन के इस टूर पैकेज की शुरुआत 6 सितंबर 2024 से होगी। अगर आप ये टूर पैकेज लेते हैं, तो आपको आने-जाने से लेकर वहां रहने और 5 दिन का ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा दी जाएगी। भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर ये टूर पैकेज SCBA53 कोड के साथ लिस्टेड है।
ये भी पढ़ें- 14 हजार में करें दक्षिण भारत के इन 7 मंदिरों के दर्शन, जानें IRCTC के सबसे किफायती टूर पैकेज के बारे में
Uncover the hidden gems of Central #India!
Experience serenity in #Mahakaleshwar and #Omkareshwar, and the timeless beauty of #Mandu and #Maheshwar with #IRCTCTourism.Destinations: #Indore, #Ujjain, #Omkareshwar, #Mandu, #Maheshwar
Departure: September 6, 2024
Prices:… pic.twitter.com/kqKB8pOu1L
— IRCTC (@IRCTCofficial) June 14, 2024
जानें कितना होगा किराया
अगर आप सिंगल व्यक्ति की टिकट बुक करते हैं, तो इसके लिए आपको 43,220 रुपए का पैकेज लेना होगा। दो लोगों के लिए पैकेज की कीमत प्रति व्यक्ति 34,445 रुपए है। वहीं तीन लोगों की टिकट खरीदने पर पैकेज की कीमत 33,830 रुपए प्रति व्यक्ति आएगी।
आपके साथ 5 से 11 साल का बच्चा है, जिसके लिए आपको वहां रुकने के लिए अलग से बेड चाहिए, तो फिर पैकेज की कीमत 28,855 रुपए प्रति व्यक्ति है। वहीं आपके साथ 5 साल से 11 साल का बच्चा है, लेकिन उसके लिए आपको अलग से बेड नहीं चाहिए, तो तब पैकेज की कीमत 27,930 रुपए प्रति व्यक्ति है।
ऑनलाइन करना होगा रजिस्ट्रेशन
अगर आपको ये पैकेज बुक करना चाहते हैं, तो इसके लिए आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं। इसके अलावा 8287932227 नंबर पर संपर्क करके भी जानकारी ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें- IRCTC लाया केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री का सस्ता टूर पैकेज, जानें बुकिंग का प्रोसेस