IRCTC Tour Package: अगर आप भी अपने हेक्टिक शेड्यूल से परेशान हो गए हैं और कहीं घूमने जाने के बारे में सोच रहे हैं। खासतौर पर किसी मंदिर में? तो आज हम आपको एक ऐसे टूर पैकेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके बजट में आसानी से फिट हो जाएगा। दरअसल भारतीय रेलवे बहुत ही कम कीमत में एक जबरदस्त प्लान लेकर आया है।
आईआरसीटीसी अपने ताजा प्लान में श्रद्धालुओं को तिरुपति बालाजी के दर्शन कराने ले जा रहा हैं। दरअसल, इस समय हर साल लाखों श्रद्धालु बालाजी के दर्शन करने जाते हैं। इसी वजह से भारतीय रेलवे ये टूर पैकेज लेकर आया है। आइए अब जानते हैं आईआरसीटीसी के इस खास टूर पैकेज के बारे में।
ये भी पढ़ें- Mata Vaishno Devi के दर्शन करने का है प्लान? ये है IRCTC का सस्ता टूर पैकेज
आईआरसीटीसी का क्या है नया टूर पैकेज?
बता दें कि भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम यानी आईआरसीटीसी की ओर से तिरुपति बालाजी का टूर पैकेज ऑफर किया गया है। तिरुपति बालाजी मंदिर की ये यात्रा आनंद राव सर्कल, बेंगलुरु से रात में 09 बजकर 30 मिनट से शुरू होगी। ये पैकेज केवल 1 रात और 2 दिन का है। इसके अलावा तिरुपति बालाजी मंदिर तक पहुंचने से लेकर वहां से आने के लिए आईआरसीटीसी ने श्रद्धालु के लिए ऐसी बस की सुविधा का इंतजाम किया है।
कितने रुपये का है टूर पैकेज?
आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर इस टूर पैकेज की जानकारी कोड SBH32 के साथ दी गई है। अगर आप तिरुपति बालाजी के दर्शन करना चाहते हैं तो इसक लिए आपको केवल 1,930 रुपये देने होंगे। बेंगलुरु से शुरू होने वाले इस टूर पैकेज में श्रद्धालुओं को वहां रहने के साथ-साथ खाने-पीने और आने-जाने आदि सभी सर्विस दी जाएंगी।
ये भी पढ़ें- IRCTC: एक पैकेज में करें 4 जगहों की सैर, ये है भारतीय रेलवे का सस्ता टूर प्लान