---विज्ञापन---

SIP Tips : इस तरह 20 साल में तैयार करें 1 करोड़ रुपये का फंड, भविष्य की नहीं रहेगी टेंशन

SIP Tips For Good Wealth : ऐसी कई स्कीम हैं, जिनमें निवेश करके आप करोड़पति बन सकते हैं। ऐसी ही स्कीम SIP है। SIP में निवेश करके आप बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं ताकि भविष्य को बेहतर बनाया जा सके।

Edited By : Rajesh Bharti | Updated: May 11, 2024 19:49
Share :
SIP
निवेश के लिए SIP एक अच्छा विकल्प है।

Make 1 Crore Fund in 20 Years Through SIP : भविष्य के लिए बड़ा फंड तैयार करने के लिए SIP (Systematic Investment Plan) को बेहतर ऑप्शन माना गया है। इसका कारण है कि इसमें 500 रुपये से शुरुआत की जा सकती है और अपनी इच्छा के अनुसार कितनी भी रकम जमा कर सकते हैं। साथ ही इस पर रिटर्न भी अच्छा मिल जाता है। हम आपको टॉप-अप SIP का एक ऐसा तरीका बता रहे हैं जिसके जरिए आप 20 साल में करोड़पति बन सकते हैं।

5000 रुपये से शुरुआत और 20 साल का समय

अगर आप हर महीने 5000 रुपये SIP में 20 साल तक निवेश करते हैं तो आप इतने समय में करीब 50 लाख रुपये का फंड बना सकते हैं। यह तब होगा जब इसमें 12 फीसदी सालाना रिटर्न मिलेगा। इतने समय में आप 12 लाख रुपये इन्वेस्ट कर पाएंगे। 12 फीसदी के रिटर्न से 20 साल में करीब 38 लाख रुपये ब्याज के हो जाएंगे। इस प्रकार 20 साल में कुल 50 लाख रुपये मिलेंगे।

SIP

निवेश के लिए SIP एक अच्छा विकल्प है।

ऐसे बनेंगे करोड़पति

अगर SIP करके करोड़पति बनना है तो साधारण SIP नहीं, टॉप-अप SIP का चुनाव करें। टॉप-अप SIP से मतलब है कि हर साल निवेश की जाने वाली रकम को बढ़ाना होगा। अगर आप हर महीने 5000 रुपये निवेश करते हैं और हर साल इसमें 10 फीसदी का टॉप-अप कर देते हैं तो एक साल बाद आपको 5500 रुपये हर महीने जमा करने होंगे। इसके एक साल बाद इस रकम पर फिर से 10 फीसदी रकम बढ़ा दीजिए। अब यह रकम अगले साल में 6050 रुपये प्रति महीना हो जाएगी। इस प्रकार आपको 20 साल तक हर साल 10 फीसदी रकम बढ़ाते जाना है। निवेश की यह प्रक्रिया टॉप-अप SIP कहलाती है। इस तरह से आप 20 साल में करीब 34.36 लाख रुपये निवेश कर पाएंगे। इस पर 12 फीसदी सालाना के हिसाब से करीब 65.08 लाख रुपये का ब्याज मिल जाएगा। इस प्रकार आप 20 साल में करीब 1 करोड़ रुपये (99.44 लाख रुपये) का फंड तैयार कर लेंगे।

यह भी पढ़ें : SIP से बनना है करोड़पति तो जान लें ये 5 टिप्स, वरना कंगाल कर देगी गलतियां

SIP में इन बातों का ध्यान रखें

  • SIP में निवेश करना जोखिमभरा होता है। यह शेयर मार्केट से लिंक होते हैं। ऐसे में इनमें उतार-चढ़ाव आता रहता है।
  • मार्केट में गिरावट आए तो इससे घबराएं नहीं। इसमें लंबे समय में निवेश के लिए ही आएं।
  • समय-समय पर अपने SIP पोर्टफोलियो का रिव्यू करते रहें।

Disclaimer : SIP में निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है। इसलिए इसमें निवेश करने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें।

First published on: May 11, 2024 07:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें