Indian Railway UTS App: भारत में रोज लाखों लोग ट्रेन का सफर करते हैं। हजारों लोग रोज अपने काम पर ट्रेन के जरिए ही जाते हैं। उनको परेशानी न हो इसके लिए रेलवे समय-समय पर कई सुविधाएं लाता है। वर्तमान में रेलवे के कई ऐप हैं जिनके जरिए ट्रेन टिकट से लेकर खाना ऑर्डर कर सकते हैं। लेकिन क्या आप भी रोज ट्रेन का सफर करते हैं और टिकट के लिए लाइन में लगते हैं? अगर हां तो आज ही अपने फोन में रेलवे का UTS APP डाउनलोड कर लीजिए।
यूटीएस ऐप कैसे काम करता है?
कई बार रेलवे स्टेशन पर टिकट के लिए लंबी लाइनों में लगना पड़ता है। लेकिन अनारक्षित टिकट प्रणाली (UTS) के जरिए रोज आप बिना लाइन में लगे टिकट बुक कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए प्लेटफार्म टिकट, जनरल टिकट, और सीजन टिकट बुकिंग की जा सकती है। इसके जरिए सबसे पास के रेलवे स्टेशन का भी पता लगा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: MakeMyTrip: आधी से भी कम पेमेंट करने पर मिलेगा कंफर्म टिकट, जीरो कैंसिलेशन, जानिए कंपनी का प्लान
कैसे बुक करें टिकट?
आजकल ज्यादातर लोगों के पास स्मार्ट फोन होता है, जिसमें इस ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है। प्ले स्टोर से इस ऐप करें, इसके बाद इसमें ऊपर कई सारे ऑप्शन दिख जाएंगे। आपको जो टिकट लेना है उसपर क्लिक करें। उदाहरण के लिए अगर आपको सीजन टिकट खरीदना है उसपर क्लिक करें। अपना स्टेशन चुने और कितने टिकट चाहिए वह नंबर भी डाल दें, इसके बाद पेमेंट कर दें।
लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि टिकट बुक करने के लिए आपको एकदम स्टेशन के अंदर नहीं होना चाहिए, स्टेशन से थोड़ा दूर रहें। पूरा प्रोसेस करने के बाद आपका कंफर्म टिकट खुलकर सामने आ जाएगा।
ये भी पढ़ें: कटरा से श्रीनगर के लिए चलेगी Vande Bharat, दो अन्य ट्रेनों का भी संचालन, देखिए पूरा शेड्यूल