---विज्ञापन---

बिजनेस

कंपनियों में बढ़ रही फ्रेशर्स की डिमांड, नौकरी में 41% का इजाफा; रिपोर्ट में बड़ा दावा

Indian Job Market 41% Growth in Freshers Hiring: नौकरी से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसके अनुसार फरवरी महीने में फ्रेशर्स की नौकरियों में इजाफा देखने को मिला है। बड़े शहरों के अलावा टायर 2 सिटीज में भी फ्रेशर्स की मांग तेजी से बढ़ रही है।

Author Edited By : Sakshi Pandey Updated: Mar 7, 2025 16:05
Indian Job Market 41% Growth in Freshers Hiring

Indian Job Market 41% Growth in Freshers Hiring: फरवरी के महीने में भारतीय रोजगार बाजार में बड़ा उछाल देखने को मिला है। कई कंपनियों में फ्रेशर्स की हायरिंग में दिलचस्पी दिखाई है। आलम यह है कि फ्रेशर्स की नौकरियों में 41% की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। फाउंडइट (Foundit) ने फरवरी में नौकरी से जुड़े कुछ आंकड़े साझा किए हैं, जिसमें यह जानकारी निकलकर सामने आई है।

क्या कहते हैं आंकड़े?

फाउंडइट की रिपोर्ट की मानें तो फरवरी 2025 में नौकरियों में 41% की ग्रोथ हुई है। इसमें खासकर फ्रेशर्स को काफी तेजी से नौकरियां मिली हैं। IT सेक्टर्स की बात करें तो हार्डवेयर से लेकर सॉफ्टवेयर कंपनियों में फ्रेशर्स को तेजी से हायर किया जा रहा है। 2024 में जहां यह आंकड़ा 17% था, वहीं 2025 में यह बढ़कर 34% हो गया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Crisil: भले ही चुनौतियां हजार, भारत की अर्थव्यवस्था पर भरोसा बरकरार, 6.5% से दौड़ेगी GDP

स्किल बेस्ड युवाओं की मांग

फाउंडइट के CEO वी सुरेश का कहना है कि स्किल के आधार पर नए लोगों की नियुक्तियों से इनकार नहीं किया जा सतका है। ज्यादातर कंपनियां व्यावहारिक विशेषज्ञता और उद्योग के लिए प्रैक्टिकल बेस्ड स्किल रखने वाले युवाओं को प्रथमिकता दे रही हैं।

---विज्ञापन---

कई सेक्टर्स में बढ़ी डिमांड

फाउंडइट की रिपोर्ट से पता चला है कि भर्ती और स्टाफिंग इंडस्ट्री में भी फ्रेशर्स की डिमांड बढ़ी है। इसके अलावा कई अन्य क्षेत्रों में भी लोग फ्रेशर्स को हायर करने पर जोर दे रहे हैं। इस लिस्ट में BFSI, BPO/ITES जैसे सेक्टर्स शामिल हैं।

टायर 2 शहरों में भी मांग

फाउंडइट की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि न सिर्फ बड़े शहरों बल्कि टायर 2 शहरों जैसे- नासिक, जयपुर, सूरत, कोयंबटूर, इंदौर, कोच्चि, ठाणे, वडोदरा, चंडीगढ़ और नागपुर में भी फ्रेशर्स की मांग बढ़ रही है। इन शहरों में मौजूद ज्यादातर कंपनियां फ्रेशर्स को नौकरी देना चाहती हैं।

यह भी पढ़ें- 8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए क्या होंगे बदलाव? क्या अलाउंस पर भी दिखेगा असर

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Mar 07, 2025 04:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें