---विज्ञापन---

अब Indian rupee में व्यापार कर सकते हैं भारत और मलेशिया, जानें- इसका Impact

Indian rupee trade: विदेश मंत्रालय (MEA) ने शनिवार को कहा कि भारत और मलेशिया अब अन्य मुद्राओं के अलावा व्यापार को व्यवस्थित करने के लिए भारतीय रुपये का उपयोग कर सकते हैं। यह कदम भारतीय मुद्रा में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के निपटान को देखते हुए पिछले साल जुलाई में भारतीय रिजर्व बैंक के फैसले का मार्गदर्शन […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Apr 1, 2023 14:11
Share :
indian rupee

Indian rupee trade: विदेश मंत्रालय (MEA) ने शनिवार को कहा कि भारत और मलेशिया अब अन्य मुद्राओं के अलावा व्यापार को व्यवस्थित करने के लिए भारतीय रुपये का उपयोग कर सकते हैं। यह कदम भारतीय मुद्रा में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के निपटान को देखते हुए पिछले साल जुलाई में भारतीय रिजर्व बैंक के फैसले का मार्गदर्शन करता है।

MEA ने कहा, ‘अन्य मुद्राओं में निपटान के मौजूदा तरीकों के अलावा भारत और मलेशिया के बीच व्यापार अब भारतीय रुपये (INR) में तय किया जा सकता है।’ कहा गया, ‘यह जुलाई 2022 में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा भारतीय रुपये में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के निपटान की अनुमति देने के निर्णय का अनुसरण करता है।’

और पढ़िए Senior Citizens के लिए एक अच्छी तो एक बुरी खबर! जानें- आज से क्या हुआ बदलाव

MEA ने कहा कि RBI की पहल का उद्देश्य व्यापार के विकास को सुविधाजनक बनाना और भारतीय रुपये में वैश्विक व्यापारिक समुदाय के हितों का समर्थन करना है।

मंत्रालय की तरफ से कहा गया, ‘Kuala Lumpur में स्थित इंडिया इंटरनेशनल बैंक ऑफ मलेशिया (IIBM) ने भारत में अपने संबंधित बैंक यानी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से एक विशेष रुपया Vostro खाता खोलकर इस तंत्र का संचालन किया है।’ घरेलू मुद्रा में भुगतान करने के लिए Vostro खातों का उपयोग किया जाता है।

और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

First published on: Apr 01, 2023 01:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें