---विज्ञापन---

IMF ने भारत को सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बताया, इस वित्तीय वर्ष जताया 6% की वृद्धि का अनुमान

Indian Economy: अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने शुक्रवार को अनुमान लगाया कि पिछले तीन वर्षों में वित्तीय क्षेत्र की उथल-पुथल, मुद्रास्फीति के दबाव, रूस-यूक्रेन युद्ध के प्रभाव और कोविड-19 महामारी के लगातार प्रभाव जैसी महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना करने के बावजूद भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था रहेगा। IMF ने अपनी फ्लैगशिप वर्ल्ड […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: May 1, 2023 14:44
Share :
imf

Indian Economy: अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने शुक्रवार को अनुमान लगाया कि पिछले तीन वर्षों में वित्तीय क्षेत्र की उथल-पुथल, मुद्रास्फीति के दबाव, रूस-यूक्रेन युद्ध के प्रभाव और कोविड-19 महामारी के लगातार प्रभाव जैसी महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना करने के बावजूद भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था रहेगा। IMF ने अपनी फ्लैगशिप वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट में यह बात कही है। IMF ने इस वित्त वर्ष के लिए देश के लिए 6% की वृद्धि की भविष्यवाणी की।

IMF ने 11 अप्रैल को अपनी नवीनतम विश्व आर्थिक आउटलुक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें भविष्यवाणी की गई थी कि भारतीय अर्थव्यवस्था चालू वित्त वर्ष में 5.9 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी, जिससे यह दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन जाएगी।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Kashi-Telugu Sangamam: वर्चुअली जुड़े पीएम मोदी, बोले- ये अमृतकाल देश की विविधताओं का संगम काल

हालांकि, IMF ने यह भी चेतावनी दी कि वित्तीय प्रणाली में व्यवधान का समग्र वैश्विक विकास पर हानिकारक प्रभाव पड़ सकता है। इस बीच, आईएमएफ ने उच्च ब्याज दरों के कारण आर्थिक गतिविधियों को देखते हुए सकारात्मक दिशा देने के जवाब में अपने 2023 के वैश्विक विकास अनुमानों को संशोधित किया लेकिन चेतावनी दी कि वित्तीय प्रणाली की उथल-पुथल में तेज वृद्धि उत्पादन को मंदी के स्तर के करीब धकेल सकती है।

---विज्ञापन---

2023 में वैश्विक आर्थिक विकास के अनुमानों को घटाकर 2.8 प्रतिशत कर दिया गया। यह जनवरी में पिछले आईएमएफ अपडेट से 0.1 प्रतिशत अंक कम था और 2022 में वैश्विक आर्थिक विकास से 0.6 प्रतिशत अंक कम था।

और पढ़िए – Karnataka Election Special: 2024 के लिए कर्नाटक की लड़ाई जीतना जरूरी क्यों? किसकी राहों में फूल, किसकी राहों में कांटे!

आईएमएफ ने अपनी नवीनतम विश्व आर्थिक आउटलुक रिपोर्ट में 2023 के लिए वैश्विक वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि 2.8 प्रतिशत और 2024 के लिए 3 प्रतिशत की भविष्यवाणी की है। यह 2022 में 3.4 प्रतिशत की वृद्धि से अलग मंदी का प्रतीक है।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 29, 2023 03:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें